Metro In Dino Trailer Out: नीना गुप्ता के गुजरे जमाने के इश्क से लेकर सारा अली खान की उलझी हुई लव स्टोरी तक, 'Metro…इन दिनों' का ट्रेलर हुआ रिलीज

'Metro…इन दिनों' फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेनशर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, फातिमा सना, अनुपम खेर और नीना गुप्ता समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं। यह मूवी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी। फिल्म में गुजरे जमाने के इश्क से लेकर नए जमाने के कंफ्यूजिंग प्यार तक, सब कुछ है।
image

अनुराग बासु की मल्टीस्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में तीन नई जोड़ियां नजर आ रही हैं और उनकी केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है। यह फिल्म 2007 में आई अनुराग बसु की ही फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' का अगला भाग है। हालांकि, यह सीक्वल नहीं है और फिल्म की कहानी काफी अलग है। इसमें भी अलग-अलग उम्र के कपल्स की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म पहले साल के शुरुआत में आनी थी लेकिन इसकी रिलीज डेट डिले होती रही। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। चलिए आप भी इसके ट्रेलर पर एक नजर डाल लीजिए।

'मेट्रो...इन दिनों' का ट्रेलर हुआ रिलीज

'मेट्रो...इन दिनों' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में चार अलग-अलग उम्र की जोड़ियां हैं और प्यार के उलझे हुए मायनों के साथ फिल्म की कहानी दिलचस्प लग रही है। फिल्म में सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी-कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल-सना फातिमा और अनुपम खेर-नीना गुप्ता एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। फिल्म की शुरुआत में आदित्य रॉय कपूर का एक डायलॉग है 'आजकल का प्यार कंफ्यूजिंग है...।' इसके बाद 3 मिनट 17 सेकंड के ट्रेलर में 4 अलग-अलग प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं। ट्रेलर में प्यार, गुस्सा, दर्द और कॉमेडी जैसे सभी इमोशन्स नजर आ रहे हैं और इसकी शुरुआत में अरिजीत सिंह की आवाज फैंस का दिल छू रही है।

'मेट्रो...इन दिनों' से हैं फैंस को काफी उम्मीदें

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

'मेट्रो...इन दिनों' से फैंस को काफी उम्मीदे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि लंबे वक्त से कोई लव स्टोरी बड़े परदे पर धमाल नहीं मचा पाई है। लेकिन, इस फिल्म का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। फिल्म का सॉन्ग जमाना लगे कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है और अरिजीत सिंह की आवाज में फैंस को यह काफी पसंद आया है। ट्रेलर में अलग-अलग जोड़ियों की केमिस्ट्री भी बेहतरीन लग रही है। इससे पहले साल 2007 में लाइफ इन अ मेट्रो रिलीज हुई थी और यह फिल्म हिट रही थी। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि यह पार्ट भी ऑडियन्स को पसंद आएगा।


यह भी पढ़ें- Maa Trailer: बेटी को बचाने के लिए हर हद को पार करेंगी काजोल...'शैतान' से 10 गुना डरावनी होगी यह फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा हर सीन


आपको 'Metro…इन दिनों' का ट्रेलर कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइडेट हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP