माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस के लिए फेमस रहीं। उनके डांस मूव्स आज भी हर किसी को पसंद आते हैं। खासतौर पर डांस करते वक्त जिस तरह वह अपने चेहरे से इमोशन्स को एक्सप्रेस करती हैं, वो बकमाल है। फिल्म देवदास का गाना, 'हम पे ये किसने हरा रंग डाला' हो या फिर फिल्म तेजाब का गाना, 'एक दो तीन...' हो, माधुरी ने अपने फैंस को हमेशा डांस से इम्प्रेस ही किया है। 90 के दशक में तो उनके डांस और गानों की तूती बोलती थी लेकिन आपको बता दें कि उनका एक ऐसा गाना भी था जिसे बैन करने के लिए पूरे देश से चिट्ठियां लिखी गई थीं। कौन सा था यह गाना और क्यों इसे बैन करने के लिए इतने खत लिखे गए थे, आइए आपको बताते हैं यह रोचक किस्सा।
खलनायक फिल्म के गाने 'चोली के पीछे क्या है...' से जुड़े विवाद
इस गाने में बेशक माधुरी दीक्षित का डांस कमाल था लेकिन इस गाने को दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर बैन कर दिया गया था। खलनायक फिल्म के इस गाने को आनंद बक्शी ने लिखा था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि इस गाने को 'डबल मीनिंग' मानकर इसे कुछ जगहों पर बैन किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि गाना लिखते समय उनके दिमाग में कुछ भी ऐसा नहीं था। यह एक राजस्थानी फोक सॉक था और इसे शादियों में प्ले किया जाता था। आनंद बक्शी ने इस बात का भी जिक्र किया था कि कई ट्रेडिशनल पंजाबी गाने भी ऐसे हैं, जिन्हें अगर आप हिन्दी में सुनें तो वो आपको वलगर लग सकते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है।
क्यों माधुरी दीक्षित के गाने को बैन करने के लिए दुनिया भर से लिखी गई थीं चिट्ठियां?
इस गाने से जुड़े विवाद फिल्म की रिलीज से पहले ही सामने आने लगे थे। दरअसल, खलनायक फिल्म के गानों की कई लाख कैसेट्स बिक चुकी थी। लोगों को फिल्म के गाने और खासकर, 'चोली के पीछे क्या है...' गाना बहुत पसंद आ रहा था लेकिन इसी दौरान इस गाने के खिलाफ याचिका दायर की गई। टीवी पर गाने की ब्रॉडकास्ट को रोक देने, फिल्म की रिलीज से पहले गाने को फिल्म से हटा लेने और इसके कैसेट्स को मार्केट से वापिस लेने की मांग की गई। याचिका में कहा गया कि यह गाना, अश्लील और महिला विरोधी है। हालांकि, यह याचिका बाद में रद्द हो गई लेकिन तब तक इस गाने को बैन करने के लिए न जाने कितनी चिट्ठियां लिखी गई। गाना महिलाओं की इज्जत के खिलाफ है और इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है, चिट्ठियों में ऐसी बातों का जिक्र था।
'चोली के पीछे क्या है...' गाना कैसे हुआ रिलीज?
बाद में सेंसर बोर्ड की तरफ से गाने में कुछ कट लगाए गए। माधुरी के कुछ एक्शन्स और एक्स्प्रेशन्स को काटा गया और कुछ लाइन्स पर भी कैंची चलाने को कहा गया हालांकि, कई रिपोर्ट्स की मानें तो गाने की लाइनों में बदलाव नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें इनसाइड फोटोज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों