एक्ट्रेस शोभिती धुलिपाला इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। वह साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहु बनने वाली हैं। 4 दिसंबर को शोभिता और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंध जाएंगे। खबर तो ये भी सामने आ रही थी की शोभिता और नागा की वेडिंग फिल्म बनने वाली है जिसे कपल ने नेटफ्लिक्स को बेच दी है लेकिन बाद में मालूम चला की यह सिर्फ अफवाह है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस दुखी भी हुए, खैर शोभिता एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को काफी एंटरटेन किया है। ऐसे में आप उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में-सीरीज देखकर वीकेंड पर माहौल बना सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उनके कुछ बेहतरीन कामों पर
वीकेंड पर देख लें शोभिता धुलिपला की ये सीरीज-फिल्म
मेड इन हेवन
View this post on Instagram
मेड इन हेवन शोभिता की बेहतरीन सीरीज में से एक हैं। इसी सीरीज ने शोभिता को लोगों के दिलों में जगह बनाने का मौका दिया। फिल्म की कहानी चकाचौंध शादियों के इर्द गिर्द घूमती है। शोभिता वेडिंग प्लान तारा खन्ना के रोल में नजर आई हैं। इसके अलावा इसमें अर्जुन माथुर, शिवानी रघुवंशी, जिम शर्ब जैसे स्टार्स हैं। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
द नाइट मैनेजर
View this post on Instagram
यह भी एक थ्रिलर और रोमांस से भरपूर एक बेहतरीन सीरीज है। इस सीरीज से दुनिया को शोभिता का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। शोभिता के साथ लीड रोल में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आए हैं। इसकी कहानी गैर कानूनी तरीके से आर्म डीलिंग के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें शोभिता एक रहस्मई महिला के किरदार में नजर आई हैं। इस सीरीज को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बता दें कि द नाइट मैनेजर को बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था।
यह भी पढ़ें-बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, ओटीटी पर आते ही मचाया तहलका
बार्ड ऑफ ब्लड
यह भी एक एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें शोभिता का बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा। शोभिता इसमें ईशा खन्ना के किरदार में नजर आई हैं,वह एक अंडरकवर एजेंट होती हैं जो इमरान हाशमी की मदद करती हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
रामन राघव 2.0
View this post on Instagram
अगर आप थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन हैं तो आपको रमन राघव जरूर देखना चाहिए। यह मूवी सीरियल किलिंग पर आधारित है। इस फिल्म में शोभिता धुलिपला लीड रोल में नजर आईं थीं,इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आए हैं। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा लव सितारा, पोन्नियिन सेलवन, द बॉडी सहित और भी कई फिल्में हैं जिन्हें आप देखकर अपना मनोरंजन कर सकेत हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Social Media/Sobhita
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों