herzindagi
kung fu panda four trailer and release date

Kung Fu Panda 4 Trailer Out: ट्रेलर के साथ सीजन में इस किरदार की हुई वापसी, मेकर्स ने रिलीज डेट का भी किया खुलासा

कुंग फू पांडा के फैंस के लिए हम एक बड़ी न्यूज लेकर आए हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-15, 09:49 IST

'कुंग फू पांडा' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि 'कुंग फू पांडा 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर की सबसे खास बात यह है कि इस सीजन में जैक ब्लैक वापस आ गया है। फैंस इसे देखकर काफी खुश हो गए हैं। दरअसल, जैक ब्लैक (Jack Black) इस सीजन में फिर से पो की आवाज बनेंगे।

13 दिसंबर को , यूनिवर्सल पिक्चर्स ने कुंग फू पांडा 4 का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया है। ड्रीमवर्क्स एनिमेशन ने 'कुंग फू पांडा 4' का ट्रेलर जारी किया है। 

2 मिनट और 27 सेकंड के ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार 'कुंग फू पांडा’ और भी ज्यादा रोमांचक होगा। ट्रेलर में बाघिन, बंदर, मेंटिस, वाइपर, क्रेन और कई अन्य पात्रों का भी परिचय दिया गया है।

कब होगी फिल्म रिलीज

Kung Fu Panda  Announcement

मेकर्स ने अगले साल फिल्म की रिलीज तारीख तय की है। 8 मार्च 2024 को आपको इसे देखने का मौका मिलेगा। इस बार 'कुंग फू पांडा 4' में, पो स्पिरिचुअल लीडर का रोल प्ले करते हुए नजर आएगा। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2008 में शुरू हुआ था।  

इसे भी पढ़ें- The Archies फिल्म में क्या है खास

ट्रेलर में क्या है खास?


इस बार के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि पो बड़ी ही कठिनाइयों से गुजरने वाले हैं। अवाकाफिना (Awkwafina) जो अमेरिकन एक्ट्रेस और रेपर हैं, वह फिल्म में जैन नाम की लोमड़ी के रूप में काम कर रही हैं। साथ ही, क्वान हान एक चोर का रोल प्ले करेंगे। (इन वेब सीरीज की कहानी है बेहद दिलचस्प)

इसे भी पढ़ें- ओटीटी प्लेटफॉर्म की ये 5 वेब सीरीज फ्री में देखना ना भूलें

नए किरदार

वियोला डेविस  (Viola Davis) गिरगिट के रूप में नजर आएंगी।  माइक मिशेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मात्र 13 घंटे में ट्रेलर को 5.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस सीजन में पो का सामना सड़क पर उसके नए दुश्मन गिरगिट से होने वाला है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।