The Archies Trailer: जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म The Archies का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म से कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। इसलिए, फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी हुई हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से इस ट्रेलर को शेयर किया है।
यह फिल्म कॉमिक बुक अर्चीज से इंस्पायर है। फिल्म में 60 के दशक की पृष्ठभूमि दिखाई गई है। स्टार किड्स की डेब्यू फिल्म होने की वजह से इससे काफी उम्मीदें हैं। यह स्कूल के दोस्तों के ग्रुप की स्टोरी है और इसमे कॉमेडी के अलावा और भी काफी कुछ खास है। इस ट्रेलर में खुशी कपूर और सुहाना खान की एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है। फिल्म में अगस्त्य नंदा के काम की भी प्रशंसा हो रही है।
इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और वेदांग रैना भी नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले फिल्म के पोस्टर और गाने भी रिलीज हुए थे। यह फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढे़ं-ओटीटी प्लेटफॉर्म की ये 5 वेब सीरीज फ्री में देखना ना भूलें
इस फिल्म की कहानी कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस कहानी में आपको प्यार,रोमांस और ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा। इस कहानी में खुशी कपूर और सुहाना खान दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं और दोनों एक ही लड़के को अपना दिल दे बैठती हैं। दोस्ती और प्यार के सभी इमोशन्स आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में सुहाना एक अमीर पिता की बेटी दिखाई गई है। सुहाना के पिता एक जंगल को खत्म कर नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहते हैं। लेकिन सुहाना के दोस्त इस वजह से उससे नाराज हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Tiger 3: टाइगर के रोल के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर के कहने पर मिली थी फिल्म
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।