यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी तक इसका क्रेज बरकरार है। एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद यह दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है। साउथ सिनेमा की इस माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही करीब 2 करोड़ की कमाई की थी। अब तक फिल्म 105 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महावतार नरसिम्हा का क्रेज अभी कितना ज्यादा है। जो लोग थिएटर में यह फिल्म नहीं देख पाए हैं, वे अब इसकी ओटीटी रिलीज डेट सर्च कर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इसकी ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है या नहीं।
महावतार नरसिम्हा मूवी कब ऑनलाइन ओटीटी पर होगी रिलीज? (Mahavatar Narasimha OTT Date)
- फिल्म अभी भी थिएटर्स में अच्छी कमाई कर रही है। इससे साफ है कि जब यह ओटीटी पर आएगी, तब भी शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा।
- अगर आप महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, तो अभी थोड़ा रुकना पड़ेगा।
- फिल्म के मेकर्स ने फिलहाल ओटीटी रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
- ऑनलाइन रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों को अभी लगभग 2 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।

महावतार नरसिम्हा मूवी किस भाषा में रिलीज हुई है? (Mahavatar Narasimha Movie language)
- यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई है। खास बात यह है कि हिंदी में भी इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
- आमतौर पर भारतीय दर्शक भारतीय एनिमेटेड फिल्मों की ओर कम आकर्षित होते हैं और हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्मों को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन महावतार नरसिम्हा मूवी के क्रेज ने सभी को चौंका दिया है।
- ओटीटी पर आने के बाद उम्मीद है कि यह फेमस ओटीटी फिल्मों में से एक होगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों