बॉलीवुड के रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'हम तुम' 21 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। सैफ और रानी की नोंक-झोंक भरी केमिस्ट्री और बेहतरीन गानों के लिए मशहूर यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में है। ऐसे में, पुरानी यादों को फिर से ताजा करने के लिए जल्द ही फिल्म 'हम तुम' को आप बड़े पर्दे पर देख सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि बॉलीवुड की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म और चहेती जोड़ी को आप कब फिर से सिनेमाघरों में देख सकती हैं।
'हम तुम' दोबारा कब रिलीज हो रही है?
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हम तुम' 16 मई को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह उन नए दर्शकों के लिए एक शानदार अवसर होगा जिन्होंने इस क्लासिक फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखी है। अगर आप फिर से पुरानी यादों को ताजा करना चाहती हैं, तो अपने पार्टनर के साथ अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इस सदाबहार रोमांटिक कॉमेडी को देखने जा सकती हैं।
फिल्म 'हम तुम' की कहानी क्या है?
फिल्म में सैफ अली खान ने करण कपूर नामक एक कार्टूनिस्ट की भूमिका निभाई थी, जबकि रानी मुखर्जी रिया प्रकाश के किरदार में नजर आई थीं। शुरू में उनकी आपस में नहीं बनती थी, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच प्यार पनपने लगता है। कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'हम तुम' 28 मई, 2004 को रिलीज हुई थी। फिल्म दो विपरीत व्यक्तित्व वाले लोगों की कहानी को खूबसूरती से दर्शाती है, जिनकी मुलाकात एक फ्लाइट में होती है और फिर किस्मत उन्हें बार-बार मिलाती रहती है। इसके बाद, उन दोनों के बीच प्यार और दोस्ती का एक अनोखा रिश्ता बन जाता है। फिल्म'हम तुम' अपनी आकर्षक कहानी और बेहतरीन गानों के लिए जानी जाती है, बल्कि इसने सैफ अली खान के करियर में भी एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित किया था। इस फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।
फिल्म में कौन-कौन से कलाकार थे?
'हम तुम' को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से ही काफी सराहना मिली थी। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की शानदार केमिस्ट्री, फिल्म के कर्णप्रिय संगीत और दिलचस्प कहानी ने इसे हिंदी सिनेमा की पसंदीदा रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक बना दिया। इस फिल्म में किरण खेर, दिवंगत ऋषि कपूर और परिणीता सेठ जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे।
फिल्म ने कौन-से पुरस्कार जीते?
सैफ अली खान ने 'हम तुम' में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। उन्होंने अपना राष्ट्रीय पुरस्कार अपनी बेटी सारा अली खान को समर्पित किया था। वहीं, रानी मुखर्जी को भी इस फिल्म में अपनी दमदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
कलाकारों का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'ज्वेल थीफ' में दिखाई दिए थे और उनके पास प्रियदर्शन की एक फिल्म सहित कई अन्य रोमांचक परियोजनाएं भी हैं। दूसरी ओर, रानी मुखर्जी वर्तमान में अपनी कॉप ड्रामा फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' के तीसरे भाग पर काम कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें-Kill से लेकर Revenge तक, इन वायलेंट एक्शन फिल्मों को देखने के लिए चाहिए बड़ा जिगरा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों