Coolie Movie Review: रजनीकांत की फिल्म कुली का फर्स्ट रिव्यू आउट, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें ये सोशल मीडिया रिएक्शन्स

Rajinikanth Coolie Movie Review: फिल्म के पहले दिन की अनुमानित कमाई करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने कई अच्छी फिल्मों को पछाड़ दिया है। एडवांस बुकिंग की वजह से कमाई 13 करोड़ रुपये हो गई है।
coolie movie review rajnikant starrer film social media reactions

Coolie Movie Review:साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। बड़े पर्दे पर रजनीकांत को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। थिएटर्स में जैसे ही उनकी एंट्री होती है, सीटियों और तालियों की गूंज सुनाई देती है। करियर के 50 साल पूरे होने पर उनका टाइटल कार्ड देखकर दर्शक और भी उत्साहित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग उनकी एंट्री पर झूमते और नाचते नजर आ रहे हैं। अगर आप भी कूली देखने का प्लान बना रही हैं और जानना चाहती हैं कि फिल्म को कैसी रेटिंग और रिव्यू मिल रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम सोशल मीडिया पर आ रहे दर्शकों के रिएक्शन बताएंगे, जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगी कि फिल्म कैसी है।

कूली फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन (Is Coolie Movie Good to Watch)

सोशल मीडिया रिएक्शन से यह समझा जा सकता है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा कुली फिल्म सिनेमाघर में किसी उत्सव से कम नहीं लग रही है। फिल्म में रजनीकांत का रोल एक बेहतरीन, रोमांचक और दमदार अभिनय किया है। यह इस बात का प्रूफ है कि सिल्वर स्क्रीन पर वह क्यों छाए हुए हैं। फिल्म आखिरी तक लोगों को जोड़कर रखती है। एंट्री सीन के पहले 20 सेकंड आपके रोंगटे खड़े कर देंगे और थिएटर में जोश भर देंगे!

RATING

दूसरी तरफ X.COM पर भी फैंस मूवी को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक्स पर ओटीटी ग्लोबल के रिव्यू ने फिल्म को लेकर कहा कि यह पूरी तरह से रोमांच पैदा करने वाली मूवी है। परिवार के साथ देखी जा सकती है। फिल्म की कहानी, गाने और हर सीन आपको आखिरी तक जोड़कर रखते हैं। इसलिए आप मूवी देखकर निराश नहीं होंगे। यह फूल पैसे वसूल मूवी है।

    • एक यूजर ने फिल्म को लेकर कहा कि लोकेश कनगराज और उनकी टीम ने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। पहला पार्ट अच्छे ट्विस्ट वाला है। कुल मिलाकर आपको यह फिल्म बोर नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें-धड़क 2 रिव्यू: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने जीता दिल या फेरा उम्मीदों पर पानी? टिकट बुक करने से पहले पढ़े लें सोशल मीडिया पर क्या हैं रिएक्शन्स

अभी फिल्म के बारे में अंतिम राय देना जल्दबाजी होगी, लेकिन हाल ही में आए लोगों के रिएक्शन से यह फिल्म पैसा वसूल लग रही है। अच्छा रोमांच, एक्शन और कहानी लोगों को फिल्म से जोड़े रखने का दावा कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि रजनीकांत का स्टाइल और डायलॉग और इंटरवल तक की कहानी बेस्ट है। लेकिन इंटरवल के बाद कहानी थोड़ी फीकी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस फिल्म को बेस्ट कह रहे हैं।

coolie movie review rajnikant starrer film social media reactionss

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- imdb, sociel media





HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP