herzindagi
love relationship Jacqueliene

15 साल बड़े डायरेक्टर की वजह से Jacqueliene Fernandez का हुआ था ब्रेकअप, सेट पर भी भाभी बोलकर परेशान करते थे लोग

Jacqueliene Fernandez Birthday Special: जैकलीन के लव लाइफ में एक किस्सा ऐसा भी था जब उनका नाम 15 साल बड़े डायरेक्टर साजिद खान से जुड़ा था। इसके कारण एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया था।
Editorial
Updated:- 2024-08-10, 17:33 IST

Jacqueliene Fernandez Birthday Special: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने बहुत ही कम समय में बी टाउन में अपनी पहचान बनाई है। श्रीलंका में जन्मी जैकलीन ने इंडियन सिनेमा में अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज किया है। फिल्मों में आने से पहले एक टीवी रिपोर्टर भी रह चुकी हैं। बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो जैकलीन पिछले काफी समय से महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रही हैं। वैसे यही नहीं, पहले भी उनके अफेयर्स काफी चर्चा में रहे हैं। इनमें से एक अफेयर जैकलीन का 15 साल बड़े डायरेक्टर से भी रहा था। आइए आज हम आपको जैकलीन के उन अफेयर्स के बारे में बताते हैं।

जैकलीन का पहले ब्वॉयफ्रेंड से इसलिए हुआ था ब्रेकअप

फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज के पहले ब्वॉयफ्रेंड का नाम प्रिंस था। करियर के शुरुआती दौर में ही एक्ट्रेस अरब देश बहरीन के निवासी प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट कर रही थीं। इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी, लेकिन जब जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल' के लिए साइन किया गया, तो उनका रिश्ता टूट गया। क्योंकि उस वक्त बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान से अभिनेत्री की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं, जो कि जैकलीन से 15 साल बड़े थे। यही नहीं, साल 2009 में मीडिया के बीच दोनों के अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं। जैकलीन बॉलीवुड में हीरोइन बनकर नाम कमाना चाहती थीं। ऐसे में साजिद खान भी उनके करियर सांवारने में मदद किया करते थे।

जैकलीन का 15 साल बड़े डायरेक्टर से चला था अफेयर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jacqueliene Fernandez (@jacquelienefernandez)

साजिद खान ने हमेशा जैकलीन का साथ दिया और अभिनेत्री को भी कई फिल्मों में काम करने का मौका मिलता रहा। एक्ट्रेस को 'हाउसफुल-1' और 'हाउसफुल-2' में ब्रेक मिला। जैकलीन और साजिद को लेकर साल 2012 में तो बात इतनी पहुंच गई कि दोनों की शादी की अफवाहें भी आने लगी थीं। यही नहीं, 'हाउसफुल-2' के शूटिंग सेट पर जैकलीन के पहुंचते ही लोग उन्हें भाभी कहकर बुलाते थे। 

यह विडियो भी देखें

आपको बता दें, साजिद उस दौरान जैकलीन के रोल से लेकर कपड़े तक खुद सिलेक्ट करते थे। डायरेक्टर के इस पजेसिव नेचर से अभिनेत्री को परेशानी होने लगी। फिर साजिद की इसी बिहेवियर से तंग आकर जैकलीन ने साल 2013 में ब्रेकअप कर लिया।

सलमान खान के साथ भी जुड़ चुका है जैकलीन का नाम 

जैकलीन का नाम सलमान खान से भी जुड़ चुका है। साल 2014 में सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म 'किक' में कास्ट किया था और तभी से ये चर्चे शुरू हो गए थे। जैकलीन ने कई इंटरव्यू में भी ये कह चुकी हैं कि सलमान सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं और उनके इसके अलावा कुछ नहीं है।

इसे भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं पेंटिंग में भी उस्ताद हैं सलमान खान, जानें उनके जीवन की कुछ अनसुनी बातें

जैकलीन का सिद्धार्थ और रणबीर के साथ भी जुड़ा था नाम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jacqueliene Fernandez (@jacquelienefernandez)

जैकलीन का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी जुड़ चुका है। फिल्म 'A Gentleman' की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी सुर्खियों में रहीं। यही नहीं, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ के ब्रेकअप का कारण भी जैकलीन को ही माना जाता है। हालांकि, इसको लेकर दोनों में से किसी ने भी खुलकर बात नहीं की है।

इसके अलावा रणबीर भी जैकलीन को अप्रोच कर चुके हैं। हालांकि, जैकलीन ने उन्हें भाव नहीं दिया था। दरअसल, साल 2014 में आई 'रॉय' में रणबीर कपूर ने जैकलीन के साथ फिल्म स्क्रीन शेयर की थी। उस समय वे कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे। साल 2016 में कैटरीना से ब्रेकअप के बाद ऐसी खबरें सामने आई थी कि वे जैकलीन को अप्रोच कर रहे हैं, लेकि जैकलीन ने कभी उनके अप्रोच के ऊपर ध्यान नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज के स्मोकी आई मेकअप लुक को इस तरह करें क्रिएट

जैकलीन का करियर

मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन ने साल 2009 में फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अभिनेत्री ने अबतक 'मर्डर-2', 'हाउसफुल-2', 'रेस-2', 'किक', 'फ्लाइंग जट' और 'रेस-3' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। जैकलीन, रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 9' में भी बतौर जज काम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के एक गाने ईमी-ईमी को काफी पसंद किया गया है।

इसे भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस इस डाइट और वर्कआउट प्लान से खुद को रखती हैं फिट

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।