बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, जूनियर बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल-5' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। 'हाउसफुल' सबसे लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक है। इसकी चार फिल्में आ चुकी है अब पांचवी की घोषणा हो चुकी है। दर्शक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल' का बेसब्री से इंतजार कर रह रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख और चंकी पांडे मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। जूनियर बच्चन अपनी कॉमेडी टाइमिंग के साथ पर्दे पर शिरकत करने वाले हैं। चलिए बताते हैं इस फिल्म से जुड़ी खास बातें और रिलीज डेट के बारे में।
इस दिन से शुरू होगी हाउसफुल की शूटिंग
साजिद नाडियाडवाला की स्टारर फिल्म में अभिषेक बच्चन की कॉमेडी सीन्स से लोग फिल्म में और अधिक हंसी और मनोरंजन की उम्मीद लगा रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त माह, 2024 से यूके में शुरू होने वाली है। फिल्म निर्माता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि "मैं अभिषेक बच्चन को हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापस लाकर काफी खुश हूं। उनकी कॉमिक टाइमिंग से फिल्म को काफी फायदा मिलने वाला है।"
अक्षय और रितेश के साथ मस्ती करते दिखेंगे अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि " 'हाउसफुल' मेरी पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक है। वापस आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं घर आ गया हूं। साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात है। मैं अपने साथी कलाकार के साथ मस्ती करने के लिए तैयार हूं।"
इस दिन रिलीज होगी यह फिल्म
'हाउसफुल-5' पार्ट पर पहुंचने वाली पहली हिंदी सिनेमा फ्रेंचाइजी है। इसकी सारी फिल्में इससे पहले सुपरहिट हुई हैं और ऑक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया। आपको बता दें 'हाउसफुल-5', 06 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'हाउसफुल-1' साल 2010 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार, जिया खान, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और चंकी पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हाउसफुल-2 साल 2012 में बड़े पर्दे पर आई थी। 'हाउसफुल-5' का निर्देशक तरुण मनसुखानी द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-सस्पेंस से भरपूर होगी Jolly LLB 3, असली और नकली वकील की करनी होगी पहचान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Instagram, IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों