अगस्त का महीना शुरू होते ही अगर कोई अच्छी खबर मिल जाएं, तो मजा डबल हो जाता है। ऐसे में अगर आपको मूवी या वेब सीरीज देखने का बहुत शोक हैं और आप हमेशा इस इंतजार में रहती हैं, कि कब कोई अच्छी मूवी या सीरीज आएं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी मूवी और सीरीज के बारे में बताएंगे, जो इस फ्राइडे यानी 8 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है।
'बिंदिया के बाहुबली' (Bindiya Ke Bahubali)
इस शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में हर घर में सभी फैमिली वाले इकट्ठा होंगे। अगर आपके फैमिली में भी सब लोग मिलकर राखी सेलिब्रेट करने वाले हैं, तो अब आप इस फेस्टिवल को और शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकती हैं। आप अपने परिवार वालों के साथ बैठ कर इस शानदार डार्क गैंगस्टर कॉमेडी सीरीज 'बिंदिया के बाहुबली' (Bindiya Ke Bahubali) देख सकती हैं। इसमें सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर इस फ्राइडे रिलीज होने वाली हैं।
सलाकार (Salakaar)
यही नहीं आप इस वीकेंड अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बैठकर इस शानदार हिंदी वेब सीरीज सलाकार (Salakaar) भी देख सकती हैं। यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसे देखते ही आपका इंटरेस्ट और बढ़ जाएगा। बता दें कि इस सीरीज की स्टोरी दो अलग-अलग टाइम पर चलती हैं। यह सीरीज सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर इस फ्राइडे रिलीज होगी।
यह भी देखें-कोरियन ड्रामा देखने के हैं शौकीन? नेटफ्लिक्स पर देखें ये ट्रेंडी शोज...फटाफट कर लें वॉच लिस्ट में शामिल
अरबिया कडली (Arabia Kadali)
अरबिया कडली एक तेलुगू सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है, जिसे मछुआरों की कहानी से जोड़ा गया है। आप इसे भी अपने फैमिली और दोस्तों के साथ बैठ कर देख सकती हैं। इस फिल्म में हिंदी ऑडियो भी अवेलेबल है। इस मूवी में मछुआरों का स्ट्रगल और उनके लड़ने की कहानी को दर्शाया है। यह फिल्म भी इस फ्राइडे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आने वाली है।
ओहो एंथम बेबी (Oho Enthan Baby)
अगर आपको रोमांस से भरी रोमांटिक मूवी या सीरीज पसंद है, तो आपके लिए यह तमिल रोमांटिक मूवी ओहो एंथम बेबी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस वीकेंड आप अपने पार्टनर के साथ इस मूवी को देख सकती हैं। इस मूवी में आपको हिंदी ऑडियो का भी ऑप्शन मिल जाएगा। यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों