Friday OTT and Theatre Release (25 July 2025): इस शुक्रवार मनोरंजन होगा डबल, ओटीटी से थिएटर तक रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और सीरीज...फटाफट चेक करें लिस्ट

Friday 25 July 2025 OTT and Theatre Release: अगर इस वीकेंड को खास बनाना चाहते हैं, तो आपको इस फ्राइडे रिलीज हो रही ओटीटी और थिएटर मूवीज और सीरीज की लिस्ट देखनी चाहिए। इन्हें देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा। आइए जानें, इस शुक्रवार ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक कौन-सी मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होंगी? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-25, 14:48 IST
Friday 25 July 2025 OTT and Theatre Release

Friday Release OTT and Theatre (25 July 2025): फिल्म और सीरीज देखने के शौकीन लोगों के लिए ये हफ्ता बहुत ही खास रहा है। वहीं, ये शुक्रवार भी बहुत स्पेशल है। इस फ्राइडे ओटीटी से लेकर थिएटर तक दर्शकों के पास कंटेंट की कोई कमी नहीं है। इस हफ्ते कई फिल्में और सीरीज ओटीटी और थिएटर में रिलीज हो रही हैं। इसके साथ ही कई भाषाओं में आप अलग-अलग कंटेंट देख सकते हैं। इस शुक्रवार दर्शकों के लिए थिएटर से लेकर ओटीटी तक काफी कुछ है। आइए जानें, शुक्रवार (25 जुलाई 2025) को थिएटर और ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं?

हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)

25 जुलाई को इसी शुक्रवार पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू भी थिएटर में रिलीज हो रही है। कृष जगरलामुदी और ज्योति कृष्णा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।

नरसिम्हा (Narsimha)

केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो आपको साउथ फिल्म नरसिम्हा देखनी चाहिए। इसे आप थिएटर में देख सकते हैं। इस माइथोलॉजिल मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।

ट्रिगर (Trigger)

के-ड्रामा के शौकीनों के लिए भी ये शुक्रवार धांसू साबित होने वाला है। इस शुक्रवार को ही सुपरस्टार किम नॉम-गिल और किम यंग-क्वांग ट्रिगर ओटीटी पर आने वाली है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

सरजमीं (Sarzameen)

पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल की देशभक्ति पर आधारित फिल्म सरजमीं भी आज ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म में नए एक्टर इब्राहिम अली खान विलेन के तौर पर नजर आ रहे हैं।

रंगीन (Rangeen)

एक्टर विनीत कुमार सिंह की वेब सीरीज रंगीन भी इसी शुक्रवार से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज में पति-पत्नी के धोखे की कहानी को दिखाया गया है।

मंडला मर्डर्स (Mandala Murders)

हॉरर और थ्रिर से भरपूर फिल्म मंडला मर्डर्स भी इसी शुक्रवार को ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। वाणी कपूर ने इस फिल्म से अपना ओटीटी डेब्यू भी किया है। इस क्राइम थ्रिलर को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी देखें- Hari Hara Veera Mallu Collection Day 1: पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म ने सैयारा को दी मात, छावा का भी टूटा रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर ही मचा दिया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP