पठान से लेकर टाइगर तक, इस साल लोगों की जुबां पर चढ़े रहे फिल्मों के ये डायलॉग

पठान से लेकर तू झूठी मैं मक्कार समेत इस साल बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई जो दर्शकों को भी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही। 

 
famous movie dialogues of Salman khan  in hindi
famous movie dialogues of Salman khan  in hindi

साल 2023 बीत गया है, इस साल कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई जिसमें से कुछ फिल्मों के डायलॉग को लोगों ने खूब पसंद किया। इस साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में आई जवान, पठान और डंकी, तीनों ही फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया। शाहरुख खान के अलावा इस साल सनी देओल, रणबीर कपूर और सलमान खान जैसे कई सुपर स्टारों ने इस साल बॉक्स ऑफिस में दमदार फिल्मों के साथ बेहतरीन डायलॉग दिए हैं। इन फिल्मों के डायलॉग को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि इनके मीम बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया है। सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में किसी भी चीज को फेमस और वायरल होते देर नहीं लगती हैं, ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको इस साल के कुछ फेमस डायलॉग के बारे में बताएंगे।

पठान

famous movie dialogues of year

फिल्म पठान में शाहरुख खान की एक्टिंग की बात ही कुछ और थी। इस फिल्म का यह डायलॉग पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही और पटाखे भी लाएगा को लोगों ने इस डायलॉग को खूब पसंद किया।

टाइगर 3

सलमान खान और कैटरिना कैफ की फिल्म टाइगर 3 के इस डायलॉग को भाईजान के फैन्स के अलावा और भी दूसरे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक हारा नहीं

जवान

famous movie dialogues of year  in hindi

शाहरुख खान की जवान फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था साल के करोड़ों की कमाई करने वाले इस फिल्म के इस डायलॉग को लोगों ने बहुत पसंद किया था। बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर, इस डायलॉग पर सोशल मीडिया में काफी मीम भी बने थे। र थी। इस फिल्म का यह डायलॉग पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही और पटाखे भी लाएगा को लोगों ने इस डायलॉग को खूब पसंद किया।

तू झूठी मैं मक्कार

famous movie dialogues of year  bollywood

श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूरकी बेहतरीन अदाकारी में बनी इस फिल्म की स्टोरी और गानों को लोगों ने खूब पसंद किया साथ ही इस फिल्म के इस डायलॉग को फैंस ने खूब पसंद किया और पोस्ट में कैप्शन बनाने के अलावा इसमें रील भी बनाए हैं। आज कल रिश्ते में घुसना आसान है इससे निकलना मुश्किल...रिश्ता जोड़ना आसान है तोड़ना मुश्किल।

गदर 2

अगस्त में आई फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। इस फिल्म में सनी देओल ने दमदार एक्टिंग के साथ साथ बेहतरीन डायलॉग भी बोले थे, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस साल गदर 2 का यह डायलॉग लोगों के जुबान पर चढ़ा रहा। किससे आजादी दिलाओगे तुम... अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले न हिंदुस्तान में बसने का, तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर भीख मांगोगे तो भीख भी नहीं मिलेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP