herzindagi
Diljit Dosanjh in sunny deol film border

वरुण धवन के बाद अब सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

सनी देओल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म की स्टार कास्ट का धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है। वरुण धवन के बाद, अब फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो चुकी है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-06, 17:45 IST

90 के दशक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म Border का सीक्वल बन रहा है। फिल्म Border 2 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है और अब फिल्म की स्टार कास्ट के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। 'बॉर्डर' फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्राफ और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे और अब 'बॉर्डर 2' के लिए नई स्टार कास्ट के नाम जानने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कुछ दिनों पहले फिल्म में वरुण धवन की एंट्री होने की घोषणा हुई थी और अब पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ भी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' में अब दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है। सनी देओल और दिलजीत दोसांझ ने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। सनी देओल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बॉर्डर 2 की बटालियन में दिलजीत दोसांझ का स्वागत है।' वहीं, दिलजीत ने वीडियो साझा करते हुए , 'पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम!' फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत की एंट्री को लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे और अब फाइनली उनकी एंट्री की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।

वरुण धवन भी होंगे 'बॉर्डर 2' का हिस्सा

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

इससे कुछ दिन पहले सनी देओल ने वीडियो शेयर कर वरुण धवन के भी 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बनने की जानकारी दी थी। बता दें कि इन दोनों के अलावा, आयुष्मान खुराना और एमी विर्क के भी फिल्म का हिस्सा होने की खबरें हैं। हालांकि, अभी आयुष्मान की एंट्री की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। इस साल जून में 'बॉर्डर 2' का अनाउंसमेंट हुआ था। फिल्म बॉर्डर की रिलीज के 27 साल पूरे होने पर फिल्म का सीक्वल अनाउंस किया गया था।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा

फिल्म  'बॉर्डर 2'  से ऑडियन्स को हैं काफी उम्मीदें

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

फिल्म 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनेंगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म, पहले पार्ट का सीक्वल नहीं होगा बल्कि पहले पार्ट के आखिर में लॉन्गेवाला की जिस लड़ाई की कहानी थी, यह फिल्म भी उसी के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म 'बॉर्डर' इंडियन सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक है। ऐसे में ऑडियन्स को फिल्म के अगले पार्ट से बहुत उम्मीदे हैं। 

यह भी पढे़ं- Coachella म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने से लेकर Jimmy Fallon के शो में मेहमान बनने तक, Diljit Dosanjh ने पंजाबी अंदाज में मचाया है दुनिया भर में धमाल

 

आप Border 2 फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।