herzindagi
diljit dosanjh popularity

अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में छाए रहे दिलजीत दोसांझ, करोड़ों में है नेटवर्थ और नाम हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स

अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दिलजीत दोसांझ ने कुछ ऐसा समां बांधा कि विदेशी सिंगर्स से ज्यादा उनके चर्चे रहे। दिलजीत की नेट वर्थ करोड़ों में है और उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-08, 16:49 IST

अंबानी प्री वेडिंग फंक्शन्स पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस फंक्शन में इंडस्ट्री ने नामी-गिरामी सितारों ने शिरकत की। यहां तक कि कई विदेशी मेहमान भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने और कई विदेशी कलाकारों ने यहां परफॉर्म भी किया। लेकिन इस सब के बीच अगर किसी ने महफिल लूटी तो वह थे दिलजीत दोसांझ। जी हां, पंजाबी सिंगर-एक्टर  दिलजीत दोसांझ ने अपनी धमाकेदार वाइब और परफॉर्मेंस से फट्टे चक दिए और यह कहना गलत नहीं होगा कि दिलजीत की देसी वाइब विदेशी स्टार्स पर भी भारी पड़ गई। आपको बता दें कि दिलजीत के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं और उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। चलिए आपको बतातें हैं उनकी नेटवर्थ, उनके नाम रिकॉर्ड्स और उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स।

दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ है करोड़ों में

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत दोसांझ पंजाबी इंडस्ट्री के महंगे सिंगर्स में से एक है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ तकरीबन 20 मिलियन डॉलर यानी की 140 करोड़ रूपये के आस-पास है। वह किसी फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं।  उनके पास पंजाब के अलावा दुनिया भर में कई घर हैं। साथ ही, मर्सडीज और बीएमडब्लू जैसी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है।

दिलजीत के नाम हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स

दिलजीत दोसांझ के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं। बता दें कि वह अकेले सिख एक्टर और सिंगर हैं, जिनका वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में है। इसके अलावा वह टाइम्स स्कॉयर में भी फीचर हो चुके हैं और वर्ल्ड के टॉप म्यूजिक वीडियो नेटवर्क वीवो के साथ गाना रिलीज करने वाले वह पहले पंजाबी सिंगर हैं। इसके अलावा कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले वह पहले पंजाबी सिंगर हैं।

यह विडियो भी देखें

दिलजीत ने तय किया है लंबा सफर

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखते हैं और बचपन में वह गुरुद्वारे में जाकर शबद कीर्तन गाते थे। दिलजीत ने आर्थिक तंगी की वजह से बचपन में कई मुश्किलों को भी झेला है। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 2002 में उनका पहला म्यूजिक एल्बम आया और 2011 में उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की। आज उनके खाते में कई हिट फिल्में और गाने हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ कुछ फनी ब्लॉग्स भी शेयर करते रहते हैं। अंबानी सेलिब्रेशन से भी उन्होंने कई ब्लॉग्स इंस्टा पर शेयर किए हैं।

यह भी पढ़ें- Chamkila OTT Release: जानिए दिलजीत दोसांझ की film 'चमकीला' किस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

यह भी पढ़ें- Nita Ambani Diamond Ring: नीता अंबानी की इस डायमंड रिंग की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है? जानें क्या है इसकी खासियत

 

 

दिलजीत दोसांझ आपको कितने पसंद हैं, हमें जरूर बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।