Coolie Movie Review:साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। बड़े पर्दे पर रजनीकांत को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। थिएटर्स में जैसे ही उनकी एंट्री होती है, सीटियों और तालियों की गूंज सुनाई देती है। करियर के 50 साल पूरे होने पर उनका टाइटल कार्ड देखकर दर्शक और भी उत्साहित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग उनकी एंट्री पर झूमते और नाचते नजर आ रहे हैं। अगर आप भी कूली देखने का प्लान बना रही हैं और जानना चाहती हैं कि फिल्म को कैसी रेटिंग और रिव्यू मिल रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम सोशल मीडिया पर आ रहे दर्शकों के रिएक्शन बताएंगे, जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगी कि फिल्म कैसी है।
कूली फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन (Is Coolie Movie Good to Watch)
सोशल मीडिया रिएक्शन से यह समझा जा सकता है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा कुली फिल्म सिनेमाघर में किसी उत्सव से कम नहीं लग रही है। फिल्म में रजनीकांत का रोल एक बेहतरीन, रोमांचक और दमदार अभिनय किया है। यह इस बात का प्रूफ है कि सिल्वर स्क्रीन पर वह क्यों छाए हुए हैं। फिल्म आखिरी तक लोगों को जोड़कर रखती है। एंट्री सीन के पहले 20 सेकंड आपके रोंगटे खड़े कर देंगे और थिएटर में जोश भर देंगे!
COOLIE SECOND HALF REVIEW —#COOLIE — A gripping tale of vengeance, justice & redemption. SUPERSTAR @rajinikanth delivers his best mass action in recent years—every scene leaves you Rajinified! Shruti Haasan’s Preethi brings an emotional touch. @anirudhofficial shines in both… pic.twitter.com/sNBBr7xGK2
— Let's X OTT GLOBAL (@LetsXOtt) August 14, 2025
दूसरी तरफ X.COM पर भी फैंस मूवी को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक्स पर ओटीटी ग्लोबल के रिव्यू ने फिल्म को लेकर कहा कि यह पूरी तरह से रोमांच पैदा करने वाली मूवी है। परिवार के साथ देखी जा सकती है। फिल्म की कहानी, गाने और हर सीन आपको आखिरी तक जोड़कर रखते हैं। इसलिए आप मूवी देखकर निराश नहीं होंगे। यह फूल पैसे वसूल मूवी है।
- एक यूजर ने फिल्म को लेकर कहा कि लोकेश कनगराज और उनकी टीम ने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। पहला पार्ट अच्छे ट्विस्ट वाला है। कुल मिलाकर आपको यह फिल्म बोर नहीं होने देगी।
#Coolie - 4.5 ⭐⭐⭐⭐
— Swetha™ (@SwethaLittle_) August 14, 2025
lokesh kanagaraj and team delivered a blockbuster.🔥
1st Half - Good mix of Mass & Loki's plot twists🔥
One of the best de-aging in Kollywood 🔥
The mass scenes in the second half worked out big time.😭@rajinikanth sir sambavam🔥#CoolieReview pic.twitter.com/3G4Gne7fjW
#Coolie #CoolieReview pic.twitter.com/iKbEIseq5b
— Vivek Vivi (@VivekVi57982135) August 14, 2025
अभी फिल्म के बारे में अंतिम राय देना जल्दबाजी होगी, लेकिन हाल ही में आए लोगों के रिएक्शन से यह फिल्म पैसा वसूल लग रही है। अच्छा रोमांच, एक्शन और कहानी लोगों को फिल्म से जोड़े रखने का दावा कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि रजनीकांत का स्टाइल और डायलॉग और इंटरवल तक की कहानी बेस्ट है। लेकिन इंटरवल के बाद कहानी थोड़ी फीकी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस फिल्म को बेस्ट कह रहे हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- imdb, sociel media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों