Bhool Chuk Maaf Teaser: आखिर क्यों शादी की तारीख तक नहीं पहुंच पा रहे हैं 'दूल्हे राजा' राजकुमार राव, हंसी-ठहाकों से भरपूर है फिल्म का टीजर

Bhool Chuk Maaf Teaser Out:राजकुमार राव एक बार फिर से अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ, बड़े परदे पर वापिसी करने जा रहे हैं। उनकी और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है।
image


राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। वह एक बार फिर से बड़े परदे पर अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। राजकुमार राव वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है। यह टीजर काफी मजेदार है और पूरे टीजर में आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के इर्द-गिर्द बुनी गई है और इसमें कुछ ऐसा कंफ्यूजन है कि 'दूल्हे राजा' राजकुमार राव अपनी शादी की तारीख तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। चलिए, आप भी टीजर पर एक नजर डाल लीजिए।

फिल्म 'भूल चूक माफ' का ऑफिशियल टीजर हुआ आउट

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' का ऑफिशियल टीजर सामने आ चुका है। यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीजर काफी दिलचस्प और हंगामों से भरपूर है। टीजर की शुरुआत में वामिका गब्बी और राजकुमार राव के किरदारों की शादी तय हो जाती है और इसके बाद बारी आती है शादी की रस्मों की, जो घूम-फिरकर बार-बार हल्दी पर ही आकर अटक जाती हैं। शादी की तारीख 30 तय होती है लेकिन 29-30 के टाइम लूप में बात शादी तक पहुंच ही नहीं पा रही है। यह थोड़ा कंफ्यूजिंग माजरा है और पूरी बात को फिल्म रिलीज के साथ ही पता चलेगी। लेकिन, टीजर काफी दिलचस्प है और पूरे टीजर में एक भी डल मूमेंट नहीं है। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने मचाया था धमाल

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने पिछले साल बड़े परदे पर धमाल मचाया था। यह भी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। हालांकि, एक्टर की पिछली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' फ्लॉप रही थी। इसमें राजकुमार के साथ तृप्ति डिमरी नजर आई थीं। यह भी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी लेकिन, इसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई थी। ऐसे में देखना होगा कि यह आने वाली फिल्म क्या कमाल करती है।

यह भी पढ़ें-समाज की मानसिकता पर जोरदार चोट करती है 'दंगल' की मशहूर अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की यह फिल्म, जानें कहां देख सकते हैं 'मिसेज'


आप इस फिल्म और इस नई जोड़ी को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Rajkummar Rao

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP