herzindagi
movie is Holi special

होली के मौके पर अपने परिवार के साथ देखें ये फिल्में

Holi 2024: होली के पर्व को खास बनाने के लिए आप अपने परिवारजनों के साथ बैठकर इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-15, 14:03 IST

Holi festival Best Movies: होली के जश्न को दोगुना करने के लिए आप अपने साथ समय व्यतीत करना चाहती हैं और इस पल को और भी खास बनाना चाहती हैं, तो ओटीटी पर मौजूद कई फिल्मों को देख सकती हैं। होली के खास मौके पर रंगों के साथ-साथ परिवारिक, कॉमेडी जैसी फिल्मों को देखकर परिवार के साथ त्योहार का मजा उठा सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकती हैं।

गोलियों की रास लीली राम-लीला

होली के मौके पर आप परिवार के साथ बैठकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-राम लीला' को देख सकती हैं। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही इस फिल्म धमाल मचा दिया था। रणवीर और दीपिका के बीच केमिस्ट्री को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। राम-लीला फिल्म में आपको रंग, गुलाल और होली के माहौल के संगम को देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इस फिल्म में आपको सुख और दुख दोनों किरदार में जीती हुई लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा और एमेक्स प्लेयर दोनों पर देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इस होली इन गानों को करें अपनी प्ले लिस्ट में शामिल, झूम उठेगा पूरा मोहल्ला

ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' होली के मौके पर देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के साथ-साथ इसमें मौजूद गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।  होली के मौके पर इस फिल्म का गाना बलम पिचकारी जरूर प्ले किया जाता है। ऐसे में आप होली के मौके को खास बनाने के लिए इस फिल्म को जरूर देखें। 'ये जवानी है दीवानी' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

गुलमोहर

मनोज बाजपेयी और लिजेंड्री एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की फिल्म 'गुलमोहर' हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म फैमिली ड्रामा पर बेस्ड है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं। 'गुलमोहर' फिल्म होली के पर्व को खास बनाने में मददगार साबित हो सकती है।

रांझणा

साउथ एक्टर धनुष की फिल्म 'रांझणा' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, अभय देओल जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है। 'रांझणा' फिल्म एक लव स्टोरी है। यह फिल्म साल 2013 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

नदिया के पार 

इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकती हैं। 'नदिया के पार' फिल्म साल 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आप होली के दृश्य को अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकती हैं। इस फिल्म में साधना सिंह, सचिन, इनदर ठाकुर, लीला मिश्रा, शीला डेविड, मिताली जैसे अभिनेता ने काम किया है।

इसे भी पढ़ें-होली के खास मौके पर बनाएं कश्मीरी मोदुर पुलाव, नोट करें रेसिपी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- IMBD

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।