इस वीकेंड हंस-हंस कर हो जाएंगी लोटपोट! देखें 90 के दशक की ये 3 सुपरहिट कॉमेडी फिल्में

अगर आप भी इस वीकेंड मूवी देखने के प्लान में हैं, और ट्रेंड से हटकर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो आप 90 के दशक की ये 3 फिल्में देख सकते हैं। ये तीनों ही ऐसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में हैं, जिन्हें देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-18, 08:00 IST
image

90 के दशक की फिल्मों की बात ही कुछ और थी। आज भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं, खासकर बात करें कॉमेडी की, तो उनमें एक अलग ही मस्ती हुआ करती थी, आज भी वो फिल्में हमें गुदगुदाती हैं। अगर आप भी इस वीकेंड ट्रेंड से हटकर पुरानी कॉमेडी फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं, तो हम आपको 90 के दशक की ये तीन सुपरहिट मूवी के बारे में बता रहे हैं, जिनहें देखकर आप सच में लोटपोट हो जाएंगी। चलिए नजर डालते हैं इनपर

90 के दशक की 3 सुपरहिट कॉमेडी फिल्में

bade miyan chote miyan

बड़े मियां छोटे मियां

इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का नाम सबसे पहले आता है। फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। यह एक सुपरहिट एक्शन कॉमेडी फिल्म है। बता दें कि अमिताभ और गोविंदा दोनों ने ही डबल रोल निभाया है। कहानी दो इंस्पेक्टर बड़े मियां और छोटे मिया के इर्द गिर्द घूमती है।फिल्म में रवीना टंडन और राम्या कृष्णन लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं। वहीं इसमें परेश रावल और अनुपम खेर जैसे भी कलाकार हैं।

अंदाज अपना अपना

कॉमेडी फिल्म की बात हो और अंदाज अपना-अपना का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। आज भी इस फिल्म को टॉप पर रखा जाता है। आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी ने अमर और प्रेम के रूप में लोगों को खूब गुदगुदाया है। फिल्म में अमर और प्रेम दो बेरोजगार लड़के होते हैं, और बड़े सपने देखते हैं।दोनों ही आसान तरीके से अमीर बनना चाहते हैं और इस दौरान ऐसे ऐसे कॉमेडी सीन फिल्माए गए हैं, कि आप हंस हंस कर लोट पोट हो जाएंगी।फिल्म में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर लीड रोल में हैं।

यही भी पढ़ें-Netflix पर पसंद आया है 'The Royals' तो इस वीकएंड देखिए इसके जैसे 10 देसी ड्रामा, OTT पर एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज

हीरो नंबर 1

hero no 1

गोविंदा और कादर खान की फिल्म हो और कॉमेडी ना हो ऐसा हो नहीं सकता है। हीरो नंबर 1 एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है, जो शुरू से लेकर अंत तक आपको हंसा हंसा कर लोट पोट कर देगा। गोविंदा एक अमीर बाप का बिगड़ैल बेटा के किरदार में हैं,जो करिश्मा कपूर के प्यार में पड़ जाते हैं, अपने प्यार को पाने के लिए करिश्मा के घर में नौकर बनकर घुस जाते हैं, और यहां जो सिचुएशन होती है, वो आपको खूब गुदगुदाएगी।

यही भी पढ़ें-K-Drama on OTT: बिना पैसा खर्चे बिल्कुल मुफ्त में देख सकती हैं ये 5 धांसू कोरियन वेब शोज

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP