herzindagi
image

K-Drama on OTT: बिना पैसा खर्चे बिल्कुल मुफ्त में देख सकती हैं ये 5 धांसू कोरियन वेब शोज

Watch korean dramas online free: क्या आप भी कोरियन वेब सीरीज की शौकीन हैं? क्या आप हर सीरीज देखने से पहले सब्सक्रिप्शन फीस को लेकर परेशान हो जाती हैं? तो यहां हम ऐसी 5 धांसू कोरियन वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस यानी फ्री में ओटीटी पर देख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 15:32 IST

Where to watch free korean dramas: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने एंटरटेनमेंट की परिभाषा बदल दी है। एक समय था जब इंडियन ऑडियंस पर बॉलीवुड, रीजनल या हॉलीवुड फिल्मों और शोज का बोलबाला चढ़कर बोलता था। लेकिन, अब लोगों पर कोरियन फिल्मों और वेब शोज का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है। भारत में कोरियन फिल्मों और वेब सीरीज के दीवाने लाखों की तदाद में हैं और हो भी क्यों ना, K-Drama हर बार कुछ नया लेकर आते हैं। लेकिन, एक दिक्कत है जो K-Drama लवर्स को झेलनी पड़ती है और वह है सब्सक्रिप्शन। जी हां, अगर हर अच्छी सीरीज देखने के लिए जेब ढीली करनी पड़े तो मजा आधा रह जाता है।

अगर आप कोरियन वेब शोज की दीवानी हैं, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। क्योंकि, यहां हम एक ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें 5 K-Drama के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त यानी बिना एक रुपया खर्चे आराम से देख सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं बिन सब्सक्रिप्शन की टेंशन के किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन वेब शोज देखे जा सकते हैं।

फ्री में देख सकती हैं ये 5 धांसू कोरियन वेब सीरीज

गोब्लिन 

goblin korean drama web series

गोब्लिन एक कमाल की कोरियन थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज की कहानी एक गोब्लिन यानी पिशाच पर बेस्ड है जो अपनी मुक्ति के लिए एक लड़की से शादी करना चाहता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गोब्लिन को उस लड़की से प्यार हो जाता है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर फ्री में देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर करना चाहती हैं कुछ तूफानी, अकेले में देख लें ये 5 मिस्टीरियस सीरीज... सिर के पुर्जे-पुर्जे जाएंगे खुल

डॉक्टर स्ट्रेंजर

यह सीरीज एक सर्जन पर बेस्ड है, जो अपनी प्रेमिका के साथ अच्छी जिंदगी बिताने के लिए नॉर्थ कोरिया से साउथ कोरिया भाग जाता है। लेकिन, जैसे ही वह साउथ कोरिया पहुंचता है उसका प्रेमिका से कनेक्शन टूट जाता है। पूरी सीरीज की स्टोरी डॉक्टर की लव स्टोरी और प्रेमिका को खोजने पर बेस्ड है। इस सीरीज को भी जी 5 पर फ्री में देखा जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

SF8

8 एपिसोड की यह सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी। SF8 सीरीज में ड्रामा, हॉरर, साई-फाई और मिस्ट्री का कमाल मिक्सचर देखने को मिलता है। इस सीरीज की कहानी उन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो परफेक्ट सोसाइटी का सपना देखते हैं। SF8 ड्रामा-थ्रिलर वेब सीरीज भी जी 5 पर देखी जा सकती है।

सस्पिशियस पार्टनर 

Suspicious partner

20 एपिसोड वाली यह सीरीज साल 2017 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर मिक्स सीरीज की कहानी Noh Ji wook नाम के वकील के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन, Noh Ji की मुलाकात ट्रेनी वकील Eun Bong-hee से होती है जिसके साथ वह एक मर्डर केस पर काम करता है। केस पर काम करते समय दोनों के बीच करीबियां बढ़ जाती हैं। फिर कहानी में ट्विस्ट आता है जब Bong-hee को पता चलता है कि वह भी मर्डर केस में शक के घेरे में है। कहानी आगे क्या मोड़ लेती है यह आप कोरियन वेब सीरीज सस्पिशियस पार्टनर में देख सकते हैं। सीरीज जी 5 पर देखी जा सकती है।  

इसे भी पढ़ें: फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम करना है स्पेंड? वीकेंड पर जरूर देखें ये 6 फिल्में और सीरीज...हंसी-ठहाकों से झूम उठेगा घर

कपल ऑन द बैक ट्रैक

12 एपिसोड वाली यह सीरीज साल 2017 में रिलीज हुई थी। रोमांस और कॉमेडी के मिक्सचर वाली इस सीरीज की कहानी एक कपल पर बेस्ड है। जो शादी करना चाहता है लेकिन, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से वह रिश्ता खत्म कर देते हैं। लेकिन, जैसे ही वह रिश्ता खत्म करते हैं उसके अगले दिन ऐसा कुछ होता है जिसके बाद वह पास्ट में चले जाते हैं। कपल वापस साथ आता है या नहीं, यह आप रोम-कॉम सीरीज में देख सकती हैं। कपल ऑन द बैक ट्रैक सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखी जा सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।