जब माधुरी की वजह से खुद को जला बैठे थे अजय देवगन

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के दीवाने फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं। एक बार अजय देवगन माधुरी दीक्षित को देखकर होश ही खो बैठे थे। 

 
when ajay devgn accidently burnt himself with a cigarette after seeing madhuri dixit

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का भला कौन दीवाना नहीं है। खासकर, 90 के दशक में, माधुरी की खूबसूरती, अदायगी और डांस के चर्चे सभी की जुबां पर हुआ करते थे। वैसे माधुरी का चार्म आज भी कम नहीं हुआ है और जब भी वह किसी अवॉर्ड फंक्शन या रियलिटी शो में नजर आती हैं, तो हर किसी को अपना मुरीद बना लेती हैं। माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के दीवाने फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं। इसका जिक्र अनिल कपूर से लेकर शाहरुख खान तक, कई सेलेब्रिटी अपने इंटरव्यूज के दौरान कर चुके हैं। ऐसा ही एक किस्से का जिक्र, अजय देवगन के एक इंटरव्यू के दौरान किया था, जब वह माधुरी दीक्षित की वजह से खुद को जला बैठे थे। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

जब माधुरी दीक्षित को देखते हुए खुद को सिगरेट से जला बैठे थे अजय देवगन

madhuri and ajay trivia

अजय देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। यह वीडियो एक इंटरव्यू का था। जिसमें अजय के साथ माधुरी भी बैठी हुई थीं। अजय वीडियो में कहते हैं, "हम एक फिल्म कर रहे थे साथ में...ये रास्ते हैं प्यार के...मैं बैठा हुआ था...स्मोक कर रहा था...कास्ट के और भी कुछ लोग वहीं मेरे साथ बैठे हुए थे। तभी, माधुरी दीक्षितवहां से निकलीं और ये इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि मैंने इनको देखते हुए सिगरेट उल्टी लगा ली थी। मेरे चिन पर आज भी एक निशान है। सिगरेट उल्टी लगाने की वजह से मैं जल गया था। वह निशान आज भी है।"

माधुरी दीक्षित भी रह गईं हैरान

madhuri dixit and ajay devgn

अजय की यह बात सुनकर माधुरी दीक्षित हैरान रह गईं। वह हंसते हुए कहती हैं, "ओह गॉड..सच में..क्या आप मजाक कर रहे हो?" लेकिन, अजय कहते हैं कि वह सच कह रहे हैं और इसमें बिल्कुल भी मजाक नहीं है। बता दें कि यह वीडियो फिल्म 'टोटल धमाल' के प्रमोशन के वक्त का था और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। माधुरी, आजकल फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। हालांकि, रियलिटी शोज में वह बतौर जज या गेस्ट नजर आती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 'प्रेम' बनने के पीछे थी सलमान खान की यह मजबूरी, माधुरी दीक्षित से भी कम मिली थी फीस

आपको धक-धक गर्ल से जुड़ा यह किस्सा कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP