Shahrukh Khan and Kajol: बॉलीवुड में जब भी रोमांटिक जोड़ियों का जिक्र होता है या आने वाले वक्त में भी जब भी होगा, शाहरुख-काजोल के नाम के बिना पूरा नहीं हो सकता है। शाहरुख खान, रोमांस के बादशाह हैं और परदे पर उनके साथ रोमांस करना, हर एक्ट्रेस का ख्वाब है। किंग खान की जोड़ी सबसे ज्यादा हिट काजोल के साथ रही है। दोनों ने 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'बाजीगर', 'करण-अर्जुन', 'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माइ नेम इज खान' और 'दिलवाले' जैसी फिल्मों में काम किया है। खासकर, 90 के दशक में राज-सिमरन की जोड़ी इतनी हिट थी कि लोग इन्हें असल जिंदगी में भी कपल समझने लगे थे। खैर, रियल लाइफ में शाहरुख खान, गौरी के हमसफर हैं और काजोल ने अजय देवगन को जीवनसाथी के तौर पर चुना था। काजोल और अजय की शादी के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि अजय देवगन, काजोल और शाहरुख को साथ काम करने नहीं देना चाहते हैं और इस बात पर शाहरुख ने भी रिएक्ट किया था।
काजोल को शाहरुख खान के साथ काम नहीं करने देना चाहते थे अजय देवगन
काजोल और अजय देवगन 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और कई फिल्मों में भी साथ काम किया था। हालांकि, ऑनस्क्रीन काजोल की जोड़ी हमेशा शाहरुख के साथ ही पसंद की गई। उस वक्त कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि शाहरुख-काजोल की केमिस्ट्री और दोनों का ऑनस्क्रीन मैजिक अजय को पसंद नहीं था। जिस तरह से लोग शाहरुख-काजोल की दोस्ती को पसंद करते थे और उसे लाइमलाइट मिलती थी, उससे तंग आकर अजय ने काजोल को शाहरुख संग स्क्रीन शेयर करने के लिए मना किया था। हालांकि, इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई थी, यह एक सवाल है क्योंकि अजय और काजोल किसी ने भी इस बारे में खुलकर कभी बात नहीं की और अजय से शादी के बाद भी काजोल ने शाहरुख संग काम किया है।
शाहरुख ने इस खबरों पर किया था रिएक्ट
जब शाहरुख खान ने इन खबरों के बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, "मैं नहीं जानता की अजय ने ऐसा कुछ कहा है या नहीं। अगर, अजय ने काजोल को ऐसा कहा है और काजोल मेरे साथ काम नहीं करेंगी तो मैं उनके डिसीजन की रिस्पेक्ट करूंगा। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ है।"
फैंस को है शाहरुख-काजोल को साथ देखने का इंतजार
शाहरुख-काजोल कई सालों बाद फिल्म 'दिलवाले' में नजर आई थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इधर, शाहरुख इन दिनों बड़े परदे पर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और बॉक्स ऑफिस को रूल कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को शाहरुख-काजोल को फिर से साथ देखने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें-जब एक गाने की शूटिंग के दौरान काजोल को गलती से किस कर बैठै थे शाहरुख खान
आपको शाहरुख-काजोल की जोड़ी कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें-जब शाहरुख खान की पार्टी में तापसी पन्नू को होना पड़ा था शर्मिन्दा, जानें दिलचस्प किस्सा
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों