नमस्कार! मेरा नाम सोनिया मलिक है और मैं एक हाउस मेकर हूं। मेरी उम्र 53 साल है। आज मैं आपको अपने खूबसूरत रिश्ते के बारे में बताना चाहती हूं। वो कहते है न कि हर रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है, जिसने भी ये कहा है बिल्कुल सच और सही कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा ही खूबसूरत रिश्ता मेरा और मेरी बेटी का है। मेरी बेटी का नाम तान्या है और हम दोनों का रिश्ता मां-बेटी जैसा नहीं बल्कि एक दोस्त जैसा है। हालांकि हम दोनों जनरेशन गैप बहुत ज्यादा है, लेकिन फिर भी हम एक दूसरे को बखूबी समझते हैं और हर चीज में सपोर्ट करते हैं।
एक रिश्ता को मजबूत बनाने के लिए कई चीजें लगती हैं। वहीं इसमें सबसे जरूरी होता है एक दूसरे से खुलकर बात करना और इसके लिए भी आपको सबसे पहले अपनी बेटी के साथ वो कम्फर्ट जोन बनाना पड़ेगा ताकि वो बिना डरे आपसे अपनी मन की बात शेयर कर पाए।
वहीं बात करने के लिए एक-दूसरे को वक़्त देना बेहद जरूरी होता है। एक-दूसरे को समय देने से हम आपस में मन की बातों को शेयर कर पाएंगे पर खुलकर बात कर पाएंगे। साथ वक़्त बिताने के लिए आप कई तरह की एक्टिविटी भी कर सकती हैं। बता दूं कि मैं और मेरी बेटी एक-दूसरे के साथ बहुत मस्ती करते हैं। हम दोनों अपनी-अपनी मनपसंद फिल्मों के डायलाग को कॉमेडी भरे अंदाज में बोलते हैं और वीडियो बनाते हैं। ऐसा ही हम टीवी सीरियल के डायलाग या उनके कुछ सीन को रीक्रिएट भी करते हैं।
खुलकर बात करने का मतलब ये होता है कि आप अपनी बेटी से हर चीज पर बात करें। इसमें आप एक लड़की के शरीर में होने वाले समय और उम्र के साथ बदलाव से लेकर एक उम्र में होने वाले लड़कों के प्रति अट्रैक्शन भी शामिल है। हमें अपनी बेटी से पीरियड्स के बारे में बात करनी चाहिए। साथ ही साथ हमें उनसे इंटिमेट हाइजीन जैसे विषय पर भी बातचीत करनी चाहिए। इसके अलावा आप उन्हें टीनेजर्स की उम्र में लड़कों के प्रति होने वाले लगाव के बारे में भी समझाना बेहद जरूरी होता है। हमें उन्हें इन सब पर सही गाइडेंस चाहिए ताकि वे अपने लिए सही और गलत की पहचान कर पाए।
यह विडियो भी देखें
बता दें अपनी बेटी के साथ खूबसूरत रिश्ता बनाने की शुरुआत आपको बहुत पहले से करनी होगी ताकि आप समाय रहते उसके साथ रह पाए और उसे सपोर्ट कर पाए। इसके लिए आप उन्हें अपने साथ रखें और उन्हें हर हॉबी या एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए मोटीवेट भी करें ताकि उनका आत्मविश्वास मजबूत रहे।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।