herzindagi
how to make strong bond with your daughter in hindi

मां-बेटी के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं ये आदतें

किसी भी रिश्ते को खास बनाने के लिए समय देना बहुत जरूरी होता है। साथ समय बिताने के लिए जरूरी नहीं की बातें ही की जाएं बल्कि आप चाहे तो कही घूमने भी जा सकते हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-05-08, 15:18 IST

नमस्कार! मेरा नाम सोनिया मलिक है और मैं एक हाउस मेकर हूं। मेरी उम्र 53 साल है। आज मैं आपको अपने खूबसूरत रिश्ते के बारे में बताना चाहती हूं। वो कहते है न कि हर रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है, जिसने भी ये कहा है बिल्कुल सच और सही कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा ही खूबसूरत रिश्ता मेरा और मेरी बेटी का है। मेरी बेटी का नाम तान्या है और हम दोनों का रिश्ता मां-बेटी जैसा नहीं बल्कि एक दोस्त जैसा है। हालांकि हम दोनों जनरेशन गैप बहुत ज्यादा है, लेकिन फिर भी हम एक दूसरे को बखूबी समझते हैं और हर चीज में सपोर्ट करते हैं।

mother bond

एक रिश्ता को मजबूत बनाने के लिए कई चीजें लगती हैं। वहीं इसमें सबसे जरूरी होता है एक दूसरे से खुलकर बात करना और इसके लिए भी आपको सबसे पहले अपनी बेटी के साथ वो कम्फर्ट जोन बनाना पड़ेगा ताकि वो बिना डरे आपसे अपनी मन की बात शेयर कर पाए।

daughter duties

वहीं बात करने के लिए एक-दूसरे को वक़्त देना बेहद जरूरी होता है। एक-दूसरे को समय देने से हम आपस में मन की बातों को शेयर कर पाएंगे पर खुलकर बात कर पाएंगे। साथ वक़्त बिताने के लिए आप कई तरह की एक्टिविटी भी कर सकती हैं। बता दूं कि मैं और मेरी बेटी एक-दूसरे के साथ बहुत मस्ती करते हैं। हम दोनों अपनी-अपनी मनपसंद फिल्मों के डायलाग को कॉमेडी भरे अंदाज में बोलते हैं और वीडियो बनाते हैं। ऐसा ही हम टीवी सीरियल के डायलाग या उनके कुछ सीन को रीक्रिएट भी करते हैं।

mother daughter

खुलकर बात करने का मतलब ये होता है कि आप अपनी बेटी से हर चीज पर बात करें। इसमें आप एक लड़की के शरीर में होने वाले समय और उम्र के साथ बदलाव से लेकर एक उम्र में होने वाले लड़कों के प्रति अट्रैक्शन भी शामिल है। हमें अपनी बेटी से पीरियड्स के बारे में बात करनी चाहिए। साथ ही साथ हमें उनसे इंटिमेट हाइजीन जैसे विषय पर भी बातचीत करनी चाहिए। इसके अलावा आप उन्हें टीनेजर्स की उम्र में लड़कों के प्रति होने वाले लगाव के बारे में भी समझाना बेहद जरूरी होता है। हमें उन्हें इन सब पर सही गाइडेंस चाहिए ताकि वे अपने लिए सही और गलत की पहचान कर पाए।

यह विडियो भी देखें

mother duties

बता दें अपनी बेटी के साथ खूबसूरत रिश्ता बनाने की शुरुआत आपको बहुत पहले से करनी होगी ताकि आप समाय रहते उसके साथ रह पाए और उसे सपोर्ट कर पाए। इसके लिए आप उन्हें अपने साथ रखें और उन्हें हर हॉबी या एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए मोटीवेट भी करें ताकि उनका आत्मविश्वास मजबूत रहे।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।