
कभी-कभी छोटे बच्चे पढ़ाई करते समय नखरे करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें पढ़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ बच्चे दिनभर खेलते हैं और शाम के वक्त पेरेंट्स के सामने रोते हैं कि वह उनका प्रोजेक्ट पूरा करने में उनकी मदद करें, नहीं तो स्कूल में उन्हें डांट पड़ेगी। ऐसे बच्चों को समझाना बेहद जरूरी होता है और उन्हें पढ़ाते वक्त भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रही हूं जो आप बच्चों को पढ़ाते समय फॉलों कर सकती हैं।

मेरे घर में बच्चे अपने बड़े भाई और बहनों से होमवर्क करवा लेते थे, इसके बारे में जब मुझे पता चला तो मैंने उन्हें समझाया कि उन्हें अपना काम खुद से करना चाहिए। मैंने उन्हें यह भी बताया कि अगर वह अपना होमवर्क खुद करेंगे तो उन्हें बेहतर तरह से चीजें समझ आएंगी।

बच्चों को गैजेट्स बहुत पसंद होते हैं। इतने पसंद होते हैं कि वह जहां भी जाते हैं गैजेट्स को अपने साथ ले जाते हैं। होमवर्क के दौरान कोशिश करें की बच्चों के पास किसी भी प्रकार के गैजेट्स जैसे कि लैपटॉप, मोबाइल, आदि ना हो। अक्सर बच्चे होमवर्क और पढ़ाई के नाम पर स्टडी टेबल पर बैठ जाते हैं, लेकिन उनका दिमाग खेलकूद पर रहता है इसलिए आपको उन्हें पढ़ाते समय उनके साथ रहना चाहिए।
मैं अपने बच्चों को हमेशा पढ़ाई के समय अनुशासित रहना सिखाती हूं। इससे वह स्कूल का काम समय पर खत्म कर देते हैं। आपको बच्चों का एक टाइम टेबल भी बनाना चाहिए और उन्हें फॉलो करने के लिए कहना चाहिए। बच्चों को पढ़ाते वक्त आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
(रीता यादव लखनऊ की रहने वाली हैं और इस लेख में दिए गए विचार उन्हीं के हैं।)
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।