herzindagi
sewing machine easy hacks

जब सिलाई मशीन पर बैठना बना मेरी कमाई का जरिया

अगर आप पहली बार कपड़ों की सिलाई कर रही हैं, तो एक बार मेरे आजमाए हुए टिप्स को फॉलो करें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Guest Author
hervoice
Updated:- 2022-12-02, 16:41 IST

लोग कहते हैं कि उम्र के साथ-साथ आपका दिमाग तेज़ हो जाता है और आपको जिंदगी के कई एक्सपीरियंस मिल जाते हैं। ये सही भी है क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ हमें कई तजुर्बे हो जाते हैं और दुनिया की थोड़ी-सी परख हो जाती है। मेरा यह मानना है कि जिंदगी का असल तजुर्बा हमें तब होता है जब हमारे कंधे पर कई तरह की जिम्मेदारियां आने लगती हैं।

मुझे याद है मेरी जिंदगी का वो पहला एक्सपीरियंस जब मेरा पैशन कमाई का जरिया बना गया था। मुझे बचपन से ही कपड़ों की सिलाई करने का बहुत शौक था। मैंने हमेशा से ही इंटरनेट पर बहुत से ऐसे हैक्स देखे ताकि मैं अपने कपड़ों की ठीक तरह से सिलाई कर सकूं और मैंने यह करके भी दिखाया। आज मैं खुद के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनती हूं, जिसकी लोग काफी तारीफ करते हैं।

Her voice author muskan khan

मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुझे याद वो दिन है जब मैंने पहली बार शरारा सूट डिजाइन किया था और पहनने के बाद वो इतना प्यारा लग रहा था कि मेरी सहेली ने भी अपने लिए भी डिजाइन करवाया था, जिसके बदले मुझे 500 रुपए मिले थे। इसके बाद मेरे पास कई ऑर्डर आने लगे और आज मेरा घर सिलाई-बुराई से ही चलता है।

muskan khan

इतना आसान नहीं था लेकिन अगर आप भी सिलाई करना चाहती हैं, तो आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे हैक्स शेयर करूंगी जो आपके काम आ सकते हैं, जिसकी मदद से आप भी छोटी-छोटी समस्याओं से बच सकते हैं जैसे- बार-बार धागा टूटना, मशीन भारी चलना, सिलाई का नहीं आना आदि। तो चलिए मेरे साथ आप भी जानिए इन टिप्स के बारे में।

सिलाई मशीन से जुड़े हैक्स

Muskan Khan Saifi

  • सिलाई मशीन इस्तेमाल करते वक्त ये जानना जरूरी है कि क्या आप सही सुई का इस्तेमाल कर रही हैं या नहीं। कई बार गलत सुई की वजह से भी मशीन का धागा बार-बार टूटने लगता है। साथ ही साथ सुई की सेटिंग कपड़े के हिसाब से बदलनी पड़ती है।
  • आप जितना हो सकता है इंटरनेट पर वीडियो देखें और पहले बच्चों को कपड़े डिजाइन करें क्योंकि बच्चों के कपड़े बहुत छोटे होते हैं, जिन्हें सिलना बहुत आसान होता है।
  • जैसे- सुई का नंबर 8 से 18 तक होता है। शिफॉन, रेशम, नाजुक और हल्के कपड़े के लिए लगभग 9 से 11 नंबर की सुई बेहतर काम करती है।
  • जब भी आप सिलाई करती हैं तो बार-बार धागा बार-बार टूट जाता है, तो चेक करें कि आप जो धागा इस्तेमाल कर रही हैं वो धागा कच्चा तो नहीं है। धागा चेक करने के लिए आप हाथ से धागा तोड़कर देख सकती हैं।
  • साथ ही साथ अपनी मशीन को भी साफ रखें क्योंकि मशीन में धूल जमने के कारण धागा फ्लो में नहीं चल पाता और टूट जाता है।
  • मशीन के कई जगहों पर तेल डालने की जरूरत होती है जैसे- शटल प्वाइंट के नीचे का हिस्सा, बॉबिन, धागे कसने के डिस्क आदि। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो मशीन सही तरीके से काम नहीं करती। इसलिए कोशिश करें मशीन में हर हफ्ते तेल डालें और इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

लेखक मुस्कान खान

दिल्ली से पढ़ाई कर चुकी मुस्कान, एक टेलर हैं। उन्हें कपड़ों की सिलाई करना बहुत पसंद है और इस पैशन को उन्होंने कमाई का जरिया बना लिया। इसके साथ ही लिखना और किताबें पढ़ने का भी उन्हें बहुत ज्यादा शौक है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।