By Anuradha Gupta17 Feb 2020, 17:24 IST
Agrita Dhawan ने लगभग 3 साल पहले कॉलेज में एक Rap किया था। वहां से हुई शुरुआत ने उनहें हौसला दिया और वह Agrita Dhawan से Agsy बन गईं। आज लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं। वह एक बहुत ही अच्छी रैपर हैं। अग्रता के ज्यादातर रैप सोशल इशू पर होते हैं। मगर वह अपनी यह इमेज बदलना भी चाहती है। वो इंडिया के टॉप 15 रैपरों में थी जो MTV हसल पर आए थे। Agsy की लाइफ में टर्निंग प्वॉइंट तब आया जब उनहें हसल का मंच मिला। आपको बता दें कि Agsy ने घर वालों से लड़कर रैप में करियर बनाया। इतना ही नहीं कई कठिनाइयों के बाद भी अग्रता ने अपने आप को साबित किया और आज वो आग सी है... Her Zindagi को दिए अपने Interview में उन्होंने खुलकर अपनी जिंदगी के बारे में बातें की और बहुत सारे रैप भी सुनाएं।