एक कहावत है कि 'महिला कभी महिला की तारीफ नहीं कर सकती'। यह कहावत आपने कई बार सुनी और महसूस की होगी। दरअसल कुछ महिलाओं में एक दूसरे को लेकर जलन की भावना ज्यादा होती। एक दूसरे को आगे बढ़ता देख उन्हें अच्छा नहीं लगता। मगर ऐसी महिलाओं को बॉलीवुछ उन एक्टेसेस से सीख लेनी चाहिए जो अपनी साथी एक्ट्रेसेस की न केवल तारीफ करती हैं बल्कि उन्हें हमेशा सपोर्ट करती हैं और उनकी कामयाबी से चिढ़ने की जगह उनके काम को सीखने की कोशिश करती हैं। आज ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के आपसी रिलेशन के बारे में हम आपको बताएंगे।
Read More: बॉलीवुड की नंद-भाभी की जोडि़यों से सीखें कैसे निभाए जाते हैं नाजुक रिश्ते
आलिया भट्ट ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब उनके हाव भाव और एक्टिंग देख कर सब लोग उन्हें दूसरी करीना कपूर कहते थे। आलिया ने इस बात का कभी भी बुरा नहीं माना बल्कि वह हमेशा कहती रहीं कि करीना से उनकी तुलना करना उनके लिए एक कॉम्प्लीमेंट हैं और वह कोशिश करेंगी वो करीना ने जितना अच्छा काम किया उसका एक प्रतिशत भी कर पाएं। यहां तक की करीना को एक बार आलिया ने लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ' करियर के जिस मुकाम पर पहुंच कर आपने चमेली जैसी फिल्म की उसकी तरीफ करना शायद कम होगा। इस फिल्म के लिए आपने क्या क्या कॉम्प्रोमाइज किए और कहां कहां रही इस बारे में सोच कर मुझे बहुत गर्व होता है कि आप मेंरी इंस्पीरेशन हैं। '
करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने अब तक के करियर में केवल एक फिल्म में ही साथ काम किया है। इसके बाद से दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया मगर दोनों से जब भी एक दूसरे के बारे में बात की जाती है तो दोनों ही एक दूसरे के काम की तारीफ करती हैं। करीना तो प्रियंका के काम से कुछ ज्यादा ही खुश हैं। वह कहती हैं, 'प्रियंका और मैं लगभग एक ही समय पर इंडस्ट्री में आए थे और आज प्रियंका कितना आगे बढ़ गईं। मुझे बहुत खुशी होती है यह जान कर कि उनकी वजह से हमारे देश को विदेशों में भी पहचान मिली है। आखिर एक मेनस्ट्रीम की एक्ट्रेस ही हॉलीवुड तक पहुंच सकती हैं। '
यह विडियो भी देखें
बॉलीवुड में कंगना रनौत को महिलाओं का सबसे बड़ा सपोर्टर माना जाता है। कंगना फिल्में भी वुमन सेंट्रिक ही करती हैं। मगर जब कहा जाता है कि इंडियन सिनेमा को वुमन ओरिएंटेड फिल्म देने के लिए हमेशा उनका नाम याद किया जाएगा तो कंगना हमेशा विद्या को सपोर्ट करती हैं और कहती हैं, 'जब भी मुझे याद किया जाएगा विद्या बालान के बाद किया जाएग क्योंकि डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी मूवी इंडियन सिनेमा के लिए एक जेम हैं।'
जैकलीन और कैटरीना कैफ को मीडिया में हमेशा कम्पेयर किया जाता है। इसकी वजह कि दोनों का बैकग्राउंड एक जैसा है और दोनों ही फिल्मे भी लगभग एक जैसी करती हैं। मगर जैकलीन इस बात को मानने से इंकार करती हैं और कहती हैं, 'कैटरीना से मेरी तुलना तब हो सकती है जब मैं उनके टक्कर का काम कर सकूं और इसके लिए मुझे अभी बहुत समय लगेगा। वो इस फील्ड में मेरे लिए एक इंस्पीरेशन जैसी हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।'
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सोनम कपूर और अनुष्का को फैशन आइकॉन माना जाता है और वो जो कुछ भी पहनती हैं उसके लिए लोग उन्हें ट्रोल जरूर करते हैं। मगर दोनों ही एक्ट्रेसेस एक दूसरे के लिए इंडस्ट्री में सपोर्ट सिस्टम हैं। खासतौर पर सोनम अनुष्का को लेकर कुछ ज्यादा ही सपोर्टिव हैं। सोनम ने अनुष्का के फैन द्वारा किए एक ट्वीट पर कहा था, 'अनुष्का सब तेरे से जलते हैं क्योंकी तुम एक सुंदर और काम्याब महिला हो।'
कैटरीना कैफ और सोनम कपूर ने साथ में कभी काम नहीं किया मगर उनके बीच एक फ्रेंडली रिलेशनशिप है। वह इस रिलेशनशिप को कई अवसरों पर फ्लॉन्ट भी करती हैं। एक ईवेंट में कैटरीना से पूछा गया कि उनके हिसाब से बॉलीवुड में सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस कौन है। इस पर उनहोंने कहा, 'किसी भी एक्ट्रेस को सजाने संवारने के लिए एक टीम काम करती है और उस टीम में बहुत अच्छे अच्छे डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट होते हैं। ऐसे में किसी एक को फैशनेबल कहना सही नहीं होगा। मगर पर्सनली मुझे सोनम का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत पसंद है। कई मैं खुद भी उन्हें फॉलो करती हूं ताकि मैं भी उनकी तरह अच्छी दिख सकूं। '
कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट को लेकर एक वक्त जब लोग बहुत बातें बनाते थें। कैटरीना और रनबीर कपूर के ब्रेकअप का कारण भी कुछ समय तक आलिया को ही बताया जाता रहा। इतना ही नहीं आलिया को मिल रहे विज्ञापन से कैटरीना को जलन होती है, लोग ऐसा भी बोलते थे। मगर इन सबके बावजूद दोनों ही एक्ट्रेस एक दूसरे के सपोर्ट में हमेशा खड़ी रहीं। न तो अलिया ने किसी बात को सीरियल लिया और न कैटरीना ने अफवाओं पर ध्यान दिया। बल्कि कैटरीना ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मेरी और आलिया की उम्र में फर्क है जो काम मैं पहले कर चुकी हूं वो अब कर रही है बल्कि उससे भी अच्छा कर रही है और मुझे इस बात के लिए आलिया पर गर्व है कि वो इतने कम समय में इतना अच्छा काम कर रही हैं।'
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।