By Pooja Sinha22 Mar 2018, 11:57 IST
नवरात्रि के ये नौ दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इन दिनों में ज्यादातर महिलाएं व्रत रखती हैं। आमतौर पर जब हम व्रत रखती हैं तो हमारी बॉडी को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते है। क्योंकि हमारे पास खाने के बहुत कम विकल्प होते हैं। और व्रत के दौरान हम तले हुए आहार का सेवन ज्यादा करती हैं। जिससे बॉडी में टॉक्सिन जमा हो जाते हैं और हमारी हेल्थ पर इसका असर पड़ता है। लेकिन अगर सही डाइट ली जाये तो आप अपनी बॉडी को अच्छे से डिटॉक्स कर सकती हैं। जी हां नवरात्र व्रत के खाने में आप कुछ खास प्रयोग करके अपनी बॉडी को डिटॉक्स कर सकती हैं। आइए इस वीडियो से जानते हैं कि व्रत के दौरान बॉडी को किस तरह डिटॉक्स करें।
व्रत के दौरान ज्यादातर महिलाएं तली हुई चीजों का सेवन करती हैं। लेकिन इस दौरान इन सब चीजों से परहेज कर आप अपनी बॉडी को अच्छे से डिटॉक्स कर सकती हैं। बेहतर होगा कि आप ग्रिल्ड या बेक्ड फूड का हेल्दी ऑप्शन अपनाएं। पूरी या कचौरी की जगह रोटी का चयन करें।
Watch more: इस साल नवरात्र में ये नए लुक करें try
व्रत के दौरान अगर आप मीठे चीजों का सेवन कर रही हैं तो बेहतर है कि आप प्रोसेस्ड शुगर की जगह कुछ हेल्दी विकल्प जैसे गुड़ या शहद का उपयोग करें। इससे आपके भोजन में स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही यह आपके वजन को कंट्रोल करने में भी मदद करेगा।
बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए साबूदाना की खिचड़ी बेहतर विकल्प है। जी हां सफेद मोतियों की तरह दिखने वाले ये छोटे आकार के दाने व्रत में प्रमुख रूप से खाये जाते है।
कुट्टू में विटामिन बी और फाइबर बहुत अधिक मात्रा में होता है। यह बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए बेहतर ऑप्शन है। आप स्नैक्स बनाने के लिए कूट्टू के आटे का सेवन करें। इससे आप कूट्टू का चीला, कूट्टू के केटलेट्स आदि बना सकती हैं।
बादाम, अखरोट, खजूर, अंजीर खाएं। यह आपकी बॉडी को एनर्जी देता है। व्रत में रोजाना 4 से 5 खजूर और दो बादाम खाना आपके दिन की आयरन की कमी के लिए पर्याप्त हैं। लेकिन अगर आपको हाई कोलेस्ट्रॉल की परेशानी हैं, तो काजू खाने से बचें।
व्रत के दौरान पानी की पर्याप्त मात्रा लेना जरूरी होता है क्योंकि इससे आप डिहाइड्रेशन से बच सकती हैं। आप चाहे तो नारियल पानी का सेवन भी कर सकती हैं। यह एक स्वादिष्ट और स्वस्थ विकल्प है।
व्रत में हेल्दी रहना हैं तो ये डिटॉक्स डाइट जरूर फॉलो करें।
Producer: Prabjot Kaur
Editor: Syed Afraz