By Inna Khosla10 Oct 2018, 17:33 IST
नवरात्र आते ही हर तरफ त्योहार जैसा महसूस होने लगता है। मंदिरों में श्रद्धालूओं की लंबी भीड़ तो होती ही है लेकिन आप घर से बाहर जाते हैं तो ज्यादातर लोग आपको नवरात्र के दिनों में नए कपड़ों में भी नज़र आते हैं।
इस साल आप भी अपने लिए नवरात्र में ऐसे स्टाइलिश कपड़े ले सकती हैं या अपने पुराने कपड़ों को नए स्टाइल से ऐसे कैरी कर सकती हैं कि आप नए लुक में नज़र आएंगी।
इस वीडियों में आपको इस साल आपको नवरात्र में कैसा लुक लेना चाहिए उस बारे में दिखाया गया है। आप अपने लिए अगर नई शॉपिंग करने के बारे में सोच रही हैं तो उससे पहले ये वीडियो देख लें। इस वीडियो में ना सिर्फ आपको नए लुक के बारे में दिखाया गया है बल्कि ये भी दिखाया गया है कि आप कैसे अपने पुराने कपड़ों को इस्तेमाल करके अपने पुराने लुक को नया लुक बना सकती हैं। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रों में आप हर दिन दिखें खास ये देखने के लिए आप ये वीडियो एक बार जरूर देखिये।
गुजरात में नवरात्र को बहुत ज्यादा सेलिब्रेट किया जाता है। वहां के लोग नवरात्र के दिनों में खास तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। गरबा और डांडिया भी कई जगहों पर नवरात्र के दिनों में खेला जाता है। गुजराती कढ़ाई और शीशे के वर्क वाली ट्रेडिशनल आउटफिट आप भी इस साल नवरात्र के दिनों में ट्राई कर सकती हैं।
Read more: लहंगा-चोली नहीं इस बार अपनाएं वेस्टर्न डांडिया लुक
सिल्क हमेशा ही एवरग्रीन लगता है आप नवरात्र के दिनों में सिल्क की साड़ी का कुर्ती भी पहन सकती हैं। सिल्क में आप ट्रेडिशनल भी लगेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी।
नवरात्र में कुछ लाल, गुलाबी, नारंगी जैसे चटक रंग के कपड़े लोग ज्यादातर पहनने पसंद करते हैं। इन रंगों में हर कोई खूबसूरत ही लगता है और खास कर जब आप सिल्क के कपड़ों में ये रंग ट्राई करती हैं तो इसमें आप और भी सुंदर दिखेंगी।
Read more: यहां किराए पर मिलते हैं महंगे डिज़ाइनर वेडिंग एंड पार्टी लहंगा चोली
नवरात्र में अगर आप ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस बार आप नवरात्र में स्लिट कुर्ती के साथ स्कर्ट या प्लाज़ो भी एक बार पहनकर try करें इस तरह के कपड़ों में भी आप ट्रेडिशनल लुक में भी मॉर्डन ही नज़र आएंगी।
नवरात्र के दिनों में आप जैकार्ड डिज़ाइन वाले जैकेट को प्रिंटेड कॉटन अनारकली के साथ भी पहन सकती हैं। ये नया स्टाइल अगर आपने अभी तक ट्राई नहीं किया तो आप इस बार नवरात्र में ये भी ट्राई कर सकती हैं।
Read more: डिज़ाइनर दुपट्टों का फैशन हुआ पॉपुलर, देखें प्लेन सूट के साथ कैसा दुपट्टा लगेगा बेस्ट
अगर आपके पास कोई सिंपल सूट्स या कुर्ती है तो आप उसे नवरात्र में कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ पहने इसमें आप ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।
Credits:
Producer: Prabhjot Kaur
Video Editor: Syed Afraz