Suit Designs: नवरात्रि के मौके पर चाहती हैं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक तो स्टाइल करें ये येलो सूट

नवरात्रि के मौके पर अगर आप परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप ये न्यू डिजाइंस वाले येलो कलर के सूट वियर कर सकती हैं।
image

सूट कई सारे मौके पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस आउटफिट में आप कंफर्टेबल भी रहती हैं। वहीं अगर आप नवरात्रि के मौके पर सूट पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के येलो सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ न्यू डेडिजाइंस वाले येलो सूट दिखा रहे हैं जो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के आउटफिट ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

कॉटन सूट

Cotton Suit for navratri

अगर आप नवरात्रि के मौके पर सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के येलो कॉटन सूट का चुनाव कर सकती हैं। यह सूट येलो कलर में है और इस सूट के साथ जो दुप्पटा हैं वो ब्लैक कलर में है जो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ अप झुमके या सिंपल से इयरिंग्स पहन सकती हैं। वहीं फुटवियर में जूती वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Gota Patti Sarees:पति के मन को भा जाएगा आपका करवा चौथ स्‍पेशल लुक , देखें गोटा पट्टी साड़ी की नई डिजाइंस

चंदेरी सिल्क सूट

chanderi silk suit designs

येलो कलर में आप इस तरह के सूट का भी चुनाव कर सकती हैं और इस तरह के सूट को स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। यह सूट चंदेरी फैब्रिक में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत एम् ब्रोइदेरी की गई हैं। इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आप इसे 1500 से 2000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस सूट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

सिल्क सूट

silk suit designs

इस तरह का सिल्स सूट जहां ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है तो वहीं इस सूट में आपका लुक भी रॉयल नजर आएगा। यह सूट येलो कलर में है और इस सूट के साथ जो दुप्पटा है वो ऑर्गेंजा फैब्रिक में है। इस तरह का सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे 2000 रूपये की कीमत में खरीद सकती हैं। यह सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से मिल जाएंगे।

इस सूट के साथ आप चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Saree Designs: करवा चौथ पर दिखेंगी सबसे अलग जब वियर करेंगी ये सिल्क साड़ियां

अगर आपको सूट के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:younggent, libas

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP