मौसम के चेंज होते ही बी-टाउन एक्ट्रेसेस की वॉर्डरोब भी चेंज हो गई है। एक्ट्रेसेस ने स्प्रिंग सीजन के मुताबिक वाइब्रेंट कलर्स के आउटफिट पहनना भी शुरू कर दिए हैं। वैसस्प्रिंग सीजन में सबसे ज्यादा यलो कलर पहना जाता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस सीजन में यलो के नए शेड्स, पैटर्न और स्टाइलिश आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह यलो आउटफिट्स शामिल करना चाहती है और उन्हीं की तरह स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो हम आपको एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट यलो आउटफिट फैशन की झलक दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़े: Basant Panchami 2019: क्यों मनाया जाता है बसंत पंचमी का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अंकिता लोखनडे
फिल्म मर्णिकणिका से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखनडे भले ही सीरियल में सीधी साधी बहू नजर आई हों मगर असल जिंदगी में वह बेहद स्टाइलिश हैं। अंकिता लोखनडे ने हाल ही में फैशन डिजाइनर कनिका कपूर का डिजाइन किया हुआ यलो केप पहना था। चिकनकारी से सजे इस यलो केप में अंकिता बेहद स्टाइलिश लगर रही थीं। अंकिता ने इस केप को व्हाइट ट्यूब टॉप और ब्लू डेनिम जींस के साथ कल्ब किया था। आप भी इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
सोनम कपूर
सोनम कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ महिलाओं के लिए फैशन आइकॉन हैं। वह जो पहन लेती हैं फैशन बन जाता है। हाल ही में अपनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में वह फैशन ब्रांड द जोड़ीलाइफ द्वारा डिजाइन की गई पीले रंग की मलबरी सिल्क की साड़ी में नजर आईं। सोनम की यह साड़ी फुल हैंड एम्ब्रॉडरी से सजी हुई थी। सोनम ने साड़ी के साथ पर्ल चोकर पहना हुआ था। आपको अगर डे पार्टी में जाना है तो आप भी सोनम कपूर की तरह खुद को पीली एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको सिंपल और एलीगेंट लुक देगा।
इसे जरूर पढ़े: बसंत पंचमी पर जरूर पहने पीले रंग के कपड़े, जानिए इसके फायदे
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर फैशन पुलिस उनका पीछा कभी नहीं छोड़ती क्योंकि वह बेहद स्टाइलिश हैं। तमन्ना ने हाल ही में फैशन डिजाइनर सुकीर्ती एंड आकीर्ती का डिजाइन किया हुआ शरारा सूट पहना था। वाइब्रेंट यलो कलर का यह आउटफिट उन पर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। इस सूट के उपर तमन्ना ने चिकनकारी किया हुआ दुपट्टा पहना था। अगर आप भी स्प्रिंग सीजन में अपनी वॉर्डरोब में कुछ एथनिक शामिल करना चाहती हैं तो यह शरारा सूट बहुत अच्छा विकल्प है।
क्यारा अडवाणी
शॉर्ट फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस क्यारा अडवाणी भी बॉलीवुड फैशनीस्ता हैं। आकेजन के हिसाब से खुद को कैसे ड्रेसअप करना है क्यारा को बखूबी पता है। हालही में क्यारा ने अपनी फिल्म प्रमोशन ईवेंट के दौरान लेबल अनुश्री द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना। पले रंग के लॉन्ग स्कर्ट और ब्लाउज टॉप में वह बेहद एलीगेंट नजर आ रही थीं। वैसे स्प्रिंग सीजन में आप भी क्यारा अडवाणी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
यलो कलर अगर आपका फेवरेट है और इस स्प्रिंग सीजन आप अपनी वॉर्डरोब में लेटेस्ट यलो आउटफिट्स को एडऑन करना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से आप आइडिया ले सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों