herzindagi
hina khan eid main

हिना खान की तरह इस साल ईद पर आप भी पहनें लेटेस्ट फैशन के आउटफिट

टीवी एक्ट्रेस हिना खान जब से बिग बॉस के घर से वापस आयी हैं वो बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की पूरी कोशिशों में लगी हैं। लेकिन ईद के खास मौके पर हिना खान इस साल खासतौर पर तैयार हुई हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-22, 10:34 IST

हिना खान इस साल ईद के लिए खासतौर पर तैयार हुई हैं। उनका ये ग्रीन और गोल्डन सूट ईद के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है। हिना खान जब से बिग बॉस के घर से बाहर आयी हैं वो बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाह रही हैं। उनकी फिट बॉडी और स्टाइलिश अवतार से तो उनका हर फैन खुश है ही लेकिन सबसे खास तो उनका ये ईदी अवतार है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बंध रह हैं। वैसे ईद के खास मौके पर आप भी हिना खान की तरह तैयार हो सकती हैं। इसके लिए आप किस तरह के आउटफिट पहन सकती हैं ये भी देखिये। 

eid shopping velvet kurta brocade pajama

मुस्लिम महिलाओं को गहरे रंग पहनना ज्यादा पसंद होता है और जब मौका खास ईद का हो तो मैरुन रंग पर अगर उन्हे गोल्डन कलर का कारीगरी किसी आउटफिट में मिल जाए तो वो उसे देखते ही पसंद कर लेती हैं। अगर आप ईद के खास मौके पर रॉयल दिखना चाहती हैं तो आप इस तरह वेलवेट का एम्ब्रॉडरी वाला कुर्ता और उसके साथ मैचिंग की ब्रोकेट पैंट ले सकती हैं। इसमें आप मॉर्डन भी लगेंगी और ट्रेडिशनल भी दिखेंगी। 

kaftan kurta silk pant eid outfit

कफ्तान मुस्लिम महिलाओं पर ही नहीं बल्कि हर लड़की पर खुबसूरत लगते हैं। लेकिन ईद के खास मौके पर आपको कफ्तान के कई लेटेस्ट डिज़ाइन देखने को जरुर मिलते हैं। आप ईद पर गोल्डन, सिल्वर या ब्राइट कलर के कफ्तान पहनकर अपने करीबियों से मिलकर उन्हें ईद मुबारक करेंगी तो वो आपको देखते ही रह जाएंगें। 

short kalidar kurta dhoti pant eid bollywood

गौहर खान मुस्लिम हैं बॉलीवुड हिरोइन भी हर साल ईद पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ धूमधाम से ईद सेलिब्रेट करती हैं। बॉलीवुड में भी सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक सबके घर में सेलिब्रेट होती है। करीना कपूर खान भी अब मुस्लिम हैं तो उनके घर पर भी ईद की खास पार्टी होती है। आप भी अगर ईद पर बॉलीवुड की हिरोइन जैसा दिखना चाहती हैं तो आप गौहर खान के लुक को भी फोलो कर सकती हैं। कली वाला घेरेदार शॉर्ट कुर्ता और धोती पैंट के साथ भारी दुपट्टा ओढ़कर जब आप ईद पर तैयार होकर निकलेंगी तो माशा अल्लाह लोग आपको देखते ही रह जाएंगें। 

यह विडियो भी देखें

pakistani bridal dupatta eid shopping

अगर आप ईद पर कुछ भारी नहीं पहनना चाहती लेकिन ट्रेडिशनल लुक ही चाहिए तो आप किसी भी प्लेन सूट के साथ हैवी ब्राइडल दुपट्टा ओढ़कर अपने लुक को खास बना सकती हैं। एक डिज़ाइनर दुपट्टा ईद के दिन आपके पूरे लुक को शानदार बना देगा। 

 

sharara eid pakistani style

अगर आप ईद पर ऊपर से नीचे तक ट्रेडिशनल लुक ही चाहती हैं तो फिर शरारा से बेहतर भला और क्या हो सकता है। शरारा मुस्लिम पहनावा है जो अब हर लड़की पहनना पसंद करती है। ईद के दिन कुछ खास दिखना हर लड़की की चाहत होती है ऐसे में आप इस साल शरार पहनकर अपनी इस चाहत को पूरा कर सकती हैं। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।