ऑफिस पार्टी में ट्राई करें वेस्टर्न लुक, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आप ऑफिस पार्टी में जाने का प्लान बना रही हैं तो इसके लिए आप इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।

Office party dress looks

पार्टी में जाना हम सभी को पसंद होता है। अगर पहले से ही इसके बारे में पता हो तो ऐसे में हम शॉपिंग करने के लिए अलग-अलग मार्केट में जाते हैं और खरीदकर स्टाइल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस पार्टी के लिए हमें कोई भी यूनिक ड्रेस समझ नहीं आता है। जिसे हम पार्टी में स्टाइल कर सके। ऐसे में आपको यहां बताए गए ड्रेस डिजाइन को ट्राई करना चाहिए। इससे आपका लुक प्रोफेशनल के साथ-साथ खूबसूरत भी लगेगा। इसे आप ऑफिस के बड़े और छोटे इवेंट में स्टाइल कर सकती हैं।

ऑफिस पार्टी के लिए स्ट्रीप ड्रेस करें स्टाइल

Strip style dress for office party

अगर आप कुछ यूनिक लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आप स्ट्रिप ड्रेस को चूज कर सकती हैं। इस तरीके की ड्रेस ऑफिस पार्टी के लिए चूज कर सकती हैं। इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप ड्रेस के साथ बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक और स्टाइलिश लगेगा। ड्रेस सिंपल न लगे इसके लिए आप चेन नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं, साथ में हाई हील्स और बोल्ड मेकअप। हेयर को आप ओपन रख सकती हैं। इस तरीके से आपका लुक रेडी हो जाएगा और आप पार्टी में जाने के लिए रेडी हो जाएंगे।

ऑफिस पार्टी के लिए पहनें बॉडीकॉन ड्रेस

Bodycone dress for office party

पार्टी के लिए आपको हर तरीके की ड्रेस मिल जाएगी। लेकिन अगर ऑफिस पार्टी (ऑफिस पार्टी ड्रेस) में जाना है तो इसके लिए आपको कुछ ट्रेंडी और फॉर्मल पहनना है तो इसके लिए आप बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की ड्रेस दिखने में सिंपल होती है लेकिन इसे स्टाइलिश दिखाने के लिए आप कुछ एक्सेसरीज को एड कर सकती हैं। अगर आपकी ड्रेस प्लेन है तो इसके साथ आप ज्वेलरी, बेल्ट, क्लच और हाई हील्स वियर करके इस लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं ये मैक्सी ड्रेस

ऑफिस पार्टी के लिए पहनें को-ऑर्ड सेट

Co ord set for office party

कई सारी ड्रेस होती हैं जो आप पार्टी में स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऑफिस पार्टी के लिए इस तरीके के को-ऑर्ड सेट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के सेट पार्टी में काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही आप इसे पहनकर कम्फर्टेबल फील करती हैं। इसमें आप कोट के साथ को-ऑर्ड सेट ले सकती हैं वरना इसके अलावा भी खरीद सकती हैं। प्रिंटेड, प्लेन और डबल शेड में आपको ये सेट मिल जाएंगे। इसे आप हाई हील्स और साइड ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन फैंसी पैंट को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल, दिखेगा ग्लैमरस लुक

इन ड्रेस को पहनकर आप अच्छे से अपनी ऑफिस पार्टी एन्जॉय कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP