विंटर सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में कई स्वेटर टाइप्स फैशन ट्रेड में हैं। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग केवल कॉलर कार्डिगन से लेकर टर्टलनेक स्वेटर के बारे में ही जानते होंगे। लेकिन आपको बता दें स्वेटर के कई डिफरेंट टाइप्स होते हैं। साथ ही हर स्वेटर को अलग-अलग तरीके से पहना जाता है। आज हम आपको स्वेटर के डिफरेंट टाइप्स के बारे में बताएंगे।
क्या आप भी जानती हैं विंटर स्वेटर के इन टाइप्स के बारे में
- Hema Pant
- Editorial
- Updated - 24 Dec 2021, 17:12 IST
1 कार्डिगन स्वेटर
कार्डिन स्वेटर हमेशा से ही फैशन ट्रेंड में रहते हैं। यह सिंपल लॉन्ग स्लीव, बटन फ्रंटेड होते हैं। आप कार्डिगन को किसी सिंपल टॉप और शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। साथ ही ऐसे कार्डिगन भी होते हैं, जिनमें बटन नहीं होते हैं। इसके अलावा ओपन कार्डिगन को ओपन स्वेटर भी कहा जाता है। कार्डिन के भी कई डिफरेंट टाइप्स होते हैं।
10 स्वेटर वेस्ट्स
स्वेटर वेस्ट्स काफी ट्रेंड में है। आपने शायद इस तरह का स्वेटर अपने चाइल्डहुड में जरूर पहना होगा और अब स्वेटर वेस्ट्स वापस से महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। आप भी इस तरह के स्वेटर को किसी नाइट पार्टी के दौरान पहन सकती हैं। इस तरह के स्वेटर को जींस और स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है।
Image Credit: Google.com
2 पुलओवर स्वेटर
पुलओवर स्वेटर वह स्वेटर होते हैं, जिनमें कोई भी बटन लगा हुआ नहीं होता है। पुलओवर स्वेटर देखने में भी काफी क्लासी लगते हैं । पुलओवर स्वेटर विंटर्स के लिए एकदम बेस्ट आप्शन है। आपको इस स्वेटर को अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।
3 क्रू नेक स्वेटर
बता दें कि 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में त्वचा की जलन को रोकने के लिए एथलीटों द्वारा पहने जाने वाले स्पोर्ट्स स्वेटर से क्रू नेक स्वेटर का जन्म हुआ है। आज यह स्वेटर महिलाओं के बीच में काफी पॉपुलर है। क्रू नेक स्वेटर एक गोल नेकलाइन और बिना कॉलर के होते हैं, जो इसे पूरी तरह से कैजुअल किए बिना रिलैक्स्ड लुक देते हैं। आप क्रू नेक स्वेटर को तब कैरी कर सकती हैं, जब आप थोड़ा सा ड्रेस अप करना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन 10 विंटर एक्सेसरीज से आप भी सर्दियों में दिख सकती हैं स्टाइलिश
4 वी-नेक स्वेटर
जैसा कि इस स्वेटर के नाम से पता चल रहा है। यह स्वेटर वी शेप का होता है। वी-नेक स्वेटर को आप टॉप के साथ पहन सकती हैं। वी-नेक स्वेटर को आप कैजुअल लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। लेकिन जब भी आप वी-नेक स्वेटर पहनें तो उसे पैंट में जरूर टक कर लें। वी-नेक स्वेटर काफी क्लासी लुक देते हैं।
5 ट्यूनिक स्वेटर
ट्यूनिक स्वेटर को महिलाएं अक्सर लोग शर्ट के रूप में पहनती हैं। ट्यूनिक स्वेटर अपनी शेप की वजह से अन्य स्वेटर्स से काफी अलग है।
6 टर्टलनेक स्वेटर
आप टर्टलनेक को आसानी से पहचान सकती हैं। एक स्वेटर को टर्टलनेक स्वेटर तभी कहा जाता है, जब उसका कॉलर हाई हो, जो नीचे की तरफ फोल्ड होता हो और गर्दन को पूरी तरह से कवर करता हो। टर्टलनेक को रोल-नेक या पोलो नेक सहित कई अन्य नामों से भी जाना जाता है। कई लोग टर्टलनेक को मॉक टर्टलनेक स्वेटर समझते हैं। लेकिन यह दोनों ही स्वेटर अलग-अलग है।
7 मॉक टर्टलनेक स्वेटर
मॉक टर्टलनेक स्वेटर गले से थोड़ा लूज होता है। इस तरह के स्वेटर को लोग नॉर्मल स्वेटर समझते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आप मॉक टर्टलनेक स्वेटर को ऑफिस आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। ये आपके ऑफिस लुक को और निखारने ेमें मदद करेगा।
8 क्वार्टर-ज़िप स्वेटर
क्वार्टर-ज़िप स्वेटर कुछ हद तक वी-नेक स्वेटर के समान हैं, लेकिन इसमें ज़िप लगी होती है। क्वार्टर-ज़िप स्वेटर अन्य स्वेटर की तुलना में काफी मोटा और गर्म होता है। क्वार्टर-ज़िप स्वेटर भी ऑफिस लुक के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि क्वार्टर-ज़िप स्वेटर आपको ऑफिशियल लुक देता है।
9 बॉयफ्रेंड स्वेटर
बॉयफ्रेंड जींस की तरह ही बॉयफ्रेंड स्वेटर भी मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही यह स्वेटर काफी ट्रेंड में भी है। बॉयफ्रेंड स्वेटर उस स्वेटर्स को कहा जाता है, जो थोड़े लूज़ होते हैं। आप बॉयफ्रेंड स्वेटर को अपनी दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने के लिए पहन सकती हैं। यह स्वेटर आपको एलिगेंट लुक देगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।