अट्रैक्टिव लुक के लिए इस तरह की प्लेन साड़ी करें वियर

अगर आप साड़ी वियर करने की सोच रही हैं और अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की प्लेन साड़ी वियर कर सकती हैं।

plan saree for newlook

कई सारे इवेंटस के लिए साड़ी परफेक्ट आप्शन हैं और इसी वजह से महिलाएं साड़ी पहनना खूब पसंद करती हैं। साड़ी में आप खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं और ये ही वजह हैं साड़ी शादी समेत कई सारे इवेंटस में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। वहीं अगर आप अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप की प्लेन साड़ी भी चुन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ प्लेन साड़ी दिखाएंगे जिन्हें आप कई खास मौके पहन सकती हैं। इस साड़ी में जहां आप खूबसूरत नजर आयेंगी तो वहीं इन साड़ी आप अट्रैक्टिव भी नजर आएंगी।

ओम्ब्रे साड़ी

plan saree for new look

अट्रैक्टिव लुक के लिए इस तरह की साड़ी वियर कर सकती हैं और अनन्या पांडे के साड़ी के लुक से आईडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन येलो रंग की साड़ी पहनी है और ये साड़ी एक्ट्रेस ने एवेनेट के दौरान पहनी थी। वहीं प्लेन साड़ी के लिए एक्ट्रेस की इस साड़ी से आईडिया ले सकती हैं और अट्रैक्टिव लुक के लिए इस तरह की तरह की प्लेन साड़ी पहन सकती हैं। वहीं इस साड़ी को आप बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी इस तरह की साड़ी कई सारे कलर ऑप्शन में खरीद सकती हैं।

जॉर्जेट माल्टी कलर साड़ी

latest plan design saree

प्लेन साड़ी के लिए आप अलिया भट्ट की साड़ी के भी आईडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने एक एवनेट के दौरन ये फॉक्स जॉर्जेट माल्टी कलर साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में जहां एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही है तो वहीं इस तरश की प्लेन साड़ी आप भी पार्टी, ऑफिस और शादी जैसे खास मौके पर पहन सकती हैं। वहीं सिंपल लुक के लिए आप इस साड़ी के साथ हाई हील्स और लाइट मेकअप ट्राई कर सकती हैं साथ ही इस साड़ी के साथ हाई हील्स में भी पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में ऑनलाइन भी मिल जाएंगी साथ ही ऑफलाइन भी आप इस साड़ी किसी दूसरे कलर ऑप्शन में खरीद सकती हैं।

गोल्डन सिल्क साड़ी

new plain saree design

अट्रैक्टिव और सिंपल लुक के लिए आप एक्ट्रेस रानी मुक्रेजी की गोल्डन सिल्क साड़ी भी वियर क्र सकती हैं। एक्ट्रेस ने गोल्डन सिल्क साड़ी हैवी ब्लाउज के साथ पहनी है जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस तरह की साड़ी में जहां आप रॉयल लुक में नजर आयेंगी तो वहीं अट्रैक्टिव भी नजर आयेंगी। इस तरह की साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आप कई सरे कलर ऑप्शन में नजर से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :बैली फैट छुपाने के लिए पहनें ये ड्रेसेस, देखें डिजाइन

अगर आपको ये आउटफिट लुक पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit : Instagram (yashraj films talent, ananya pandey, alia bhatt )

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP