ये साड़ी पिन डिजाइन आपके लुक को बना देंगे अट्रैक्टिव, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आप भी अपने रिलेटिव या घर के फंक्शन में साड़ी पहनकर सबसे हटके दिखना चाहती हैं, तो अपनी साड़ी के साथ ये ट्रेंडी साड़ी पिन जरूर शामिल करें। यह आपके लुक को एलिगेंट टच देने में मदद करेंगे।
image

महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी कोशिश करती है। वे ना सिर्फ अपने मेकअप को शानदार बनती है, बल्कि अपने आउटफिट को भी खूबसूरत बनाने के लिए लाख कोशिश करती है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर होने वाले किसी फंक्शन में यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती है या फिर किसी ऐसे फंक्शन में जाने वाली हैं, जहां पर आपको साड़ी पहनने की जरूरत है, तो आप साड़ी के साथ यह फैंसी और स्टाइलिश साड़ी पिन का इस्तेमाल कर सकती है। यह आपके साड़ी लुक को शानदार बनाने में मदद करेगा और आपको गॉर्जियस लुक देगा।

स्टाइलिश साड़ी पिन डिजाइन

2 (34)

साड़ी पी न सिर्फ साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देती है बल्कि आपके लुक में भी चार चांद लगा देती है ऐसे में अगर आप भी साड़ी के साथ सुंदर और ट्रेंडी साड़ी क्लिप शामिल करना चाहती है तो आपके लिए यह कुंदन और मोती मनके वाला ये साड़ी क्लिप बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस साड़ी पिन को अपनी साड़ी के साथ अटैच कर अपने लुक को गॉर्जियस बन सकती है या साड़ी स्लिप आपको ऑनलाइन केवल 504 रुपए में मिल जाएगा।

बटरफ्लाई शेप साड़ी क्लिप

3 (18)

अगर आप कुछ यूनिक और डिफरेंट आउटफिट या साड़ी पहनकर किसी शादी में जाना चाहती है, तो साड़ी के साथ आप यह खूबसूरत साड़ी क्लिप ट्राई कर सकती हैं। आर्टिफिशियल मोती जड़ित बटरफ्लाई शेप वाला यह साड़ी क्लिप आपकी साड़ी को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेगा। यही नहीं आप इस साड़ी क्लिप को अपनी साड़ी के साथ लगाकर किसी हसीना से काम नहीं लगेगी। यह साड़ी स्लिप आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा ऑनलाइन इसकी कीमत 503 रुपए हैं।

यह भी पढ़ें:Contrast Saree Blouse: येलो साड़ी के संग खिलेंगे इन रंगों के कंट्रास्ट ब्लाउज, आप भी लें आइडिया

क्यूबिक जिरकोनिया स्टडेड साड़ी पिन

1 (34)

अगर आप ब्लैक साड़ी पहनने का सोच रही है तो आपकी इस ब्लैक साड़ी लुक में चार चांद लगाने के लिए आप यह वाइट कलर का क्यूबिक जिरकोनिया स्टडेड साड़ी पिनट्राई कर सकती हैं। यह न सिर्फ आपको खूबसूरत लुक देगा बल्कि इसे लगाकर आप तारीफें बटोर सकती हैं। यह साड़ी पिन आपको ऑनलाइन 447 रुपए में मिल जाएगा।

मोर डिजाइन साड़ी क्लिप

4 (16)

इसके अलावा अगर आप भीड़ से हटकर दिखाना चाहती हैं और अपने लुक को हमेशा से थोड़ा डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो मोर डिजाइन वाले इस साड़ी क्लिप को भी आप साड़ी के साथ शामिल कर सकती हैं यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के साथ-साथ एक यूनिक लुक क्रिएट करने में मदद करेगा आपको यह साड़ी क्लिप ऑनलाइन 372 रुपए में मिल जाएगा। आप इसे अपनी पसंद की किसी भी साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ स्टाइल करें इस कलर की ज्वेलरी, नजर आएंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: myntra/Mahi/Saraf RS Jewellery/JEWELS GEHNA/ABDESIGNS

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP