herzindagi
kurta designs

Kurta Designs : चाहती हैं हर कोई करें लुक की तारीफ तो वियर करें ये न्यू डिजाइंस वाले कुर्ता सेट

Kurta Designs : कुर्ता कई सारे मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट है और इस तरह के आउटफिट में जहां अप कंफर्टेबल रहती हैं तो वहीं आपका खूबसूरत भी नजर आती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-22, 16:22 IST

Kurta Designs : बाजार में आपको कई तरह के आउटफिट मिल जाएंगे जिन्हें आप खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं लेकिन, अगर आप कुर्ता पहनने का सोच रही हैं तो आप ये न्यू डिजाइंस वाले कुर्ता सेट स्टाइल कर सकती हैं। यह कुर्ता सेट जहां आप कई सारे खास मौकों पर वियर कर सकती हैं तो वहीं भाई दूज के मौके पर पहनने के लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस आउटफिट में आप खूबसूरत नजर आएंगी और हर कोई आपके लुक की तारीफ करेंगा।

थ्रेड वर्क कुर्ता

thread work kurta (2)

यह थ्रेड वर्क कुर्ता भाई दूज के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह कुर्ता डार्क कलर में है और इस कुर्ता के साथ जो दुपट्टा है वो लाइट कलर आर ट्रांसपेरेंट है। जो आपके लुक को रॉयल बनाने का काम करेगा। इस कुर्ता में एम्ब्रॉयडरी की गई है साथ ही इसमें थ्रेड वर्क भी किया हुआ है। यह कुर्ता भाई दूज के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है और इस आप 1,000 से 2,000 रुपये में ले सकती हैं।

इस कुर्ता को आप पेंट स्टाइल सलवार साथ ही ज्वेलरी में चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2024: Gota Patti Suit: दिवाली के मौके पर खूब जचेंगे ये गोटा-पट्टी लेस वाले सलवार-सूट, पड़ोसन से लेकर रिश्तेदार तक पूछेंगे दुकान का पता

सिल्क कुर्ता

silk kurta (2)

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का सिल्क कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं। यह कुर्ता रेड कलर में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस कुर्ता को आप पैंट स्टाइल सलवार साथ ही दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा साथ ही, इस आउटफिट को आप कपड़ा लेकर दर्जी की मदद से भी सिलवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इस आउटफिट के साथ आप कुंदन या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

एंब्रॉयडरी कुर्ता

kurta designs

यह एम्ब्रॉयडरी कुर्ता को भी आप रॉयल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस कुर्ता में बेहद ही खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है और इस कुर्ता को आप प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह कुर्ता आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

इस एम्ब्रॉयडरी कुर्ता के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

floral print kurti (8)

यह फ्लोरल स्लीवलेस कुर्ता भी आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं और ये कुर्ता न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।

kurta

इस तरह का प्रिंटेड कुर्ता भी आप कई सरे खास मौकों पर पहन सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो ये मल्टी कलर अनारकली सूट करें स्टाइल,  देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपको ये गाउन के डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit-myntra/KALINI,Anouk VredeVogel, amazon/ Vaamsi, libas

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।