भारत में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए इस दिन की तैयारियां महिलाएं पहले से ही शुरू कर देती हैं जैसे घर को सजाना, गेस्ट लिस्ट तैयार करना, होली के दिन का फूड मेन्यू तैयार करना आदि। लेकिन होली की तैयारियों की चक्कर में महिलाएं खुद पर या फिर खुद के लुक पर ध्यान ही नहीं देती हैं।
घर के कामों में न अपनी होली ड्रेस सेलेक्ट कर पाती हैं न हेयरस्टाइल डिसाइड कर पाती हैं। अगर आप भी अभी तक अपने लिए होली पर पहनने के लिए कोई ड्रेस सेलेक्ट नहीं कर पाई हैं, तो आप परेशान न हो क्योंकि आज हम आपके लिए होली फंक्शन में पहनने के लिए कुछ आउटफिट्स के आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।