आउटफिट के साथ परफेक्ट ज्वेलरी पहनने से पूरा लुक बदल जाता है। इसलिए हमेशा से ही ज्वेलरी फैशन का अहम हिस्सा रही है। समय के साथ-साथ फैशन बदलता रहता है और मार्केट में नया सामान आता है। एक समय था जब बिछिया के डिजाइन पर खास ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज मार्केट में बिछिया के हजारों डिजाइन्स आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए केवल विवाहित ही नहीं अनमैरिड लड़कियां भी अब बिछिया पहनने लगी हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए बिछिया के बेहद ही प्यारे डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
क्राउन बिछिया डिजाइन
शायद ही आपने इससे पहले कभी यह डिजाइन देखा होगा।क्राउन बिछिया बेहद ही यूनिक है। यही कारण है कि मार्केट में यह डिजाइन आपको आसानी से नहीं मिलेगा। अगर आप इसे खरीदना चाहती हैं तो ऑनलाइन साइट्स एक्सप्लोर करें। इस डिजाइन की खास बात यह है कि इसमें मोती लगे हुए हैं, जिससे यह बिछिया ज्यादा अच्छी लग रही है। आप इस बिछिया को अपनी उंगली के हिसाब से अडजस्ट भी कर सकती हैं। इसलिए आपको इसे पहनने में मुश्किल नहीं आएगी। साथ ही सुंदर पैरों के लिए बिछिया के मोती से मैचिंग कलर की नेल पेंट लगा सकती हैं।
हाफ फ्लावर बिछिया डिजाइन
फ्लोरल ज्लेवरी की बात ही कुछ और होती है। इस तरह की ज्वेलरी पहनने के बाद लुक में निखार आ जाता है। पैरों में बिछिया पहनी जाती है। इस बार अगर आप बिछिया खरीदने जाएं को इसमें हाफ फ्लावर डिजाइन चुनें। यह डिजाइन देखने में बेहद प्यारा लगता है।
इसमें सिंपल और फ्रंट ओपनिंग बिछिया दोनों मिल जाएंगे। फ्रंट ओपनिंग बिछिया का डिजाइन बेहद पॉपुलर हो रहा है। इसलिए आपको इसे अपने ज्लेवरी कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। इसे पहन आपके पैर सुंदर दिखने लगेंगे। अगर आप यह बिछिया खरीदने की सोच रही हैं तो इसमें गोल्ड कलर ही चुनना चाहिए, क्योंकि यह डिजाइन सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड में ज्यादा खिलकर नजर नहीं आएगा। (घुंगरू पाजेब डिजाइंस देखें)
इसे भी पढ़ें: लेटेस्ट फैशन को फॉलो करें और पैरों में पहनें ये फैंसी बिछिया, देखें खूबसूरत डिजाइन्स
XOXO बिछिया डिजाइन
फोटो में दो बिछिया के डिजाइन शो किए गए हैं। इसमें एक डिजाइन क्रिस-क्रॉस है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। दूसरे डिजाइन में xoxo जैसे शब्द लिखे गए हैं। यह मॉर्डन बिछिया का डिजाइन है। वैसे भी आजकल अलग-अलग ज्लेवरी पहनने का शौक है, ऐसे में आप एक ही पैर में डिफरेंट वैरायटी की बिछिया पहन सकती हैं। (सिल्वर बिछिया डिजाइन)
इसे भी पढ़ें: Latest Toe Ring Designs: पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे मॉर्डन बिछिया के ये डिजाइन
मल्टी बिछिया डिजाइन
मल्टी बिछिया डिजाइन एकदम लेटेस्ट है। इसमें आपको बिछिया के एक नहीं बल्कि तीन-तीन डिजाइन मिलेंगे। इस तरह की बिछिया ज्यादातर गोल्ड में मिलती है। यह डिजाइन काफी अलग है, इसलिए इसके दाम भी ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन यकीन मानिए अगर आप इस तरह की बिछिया को खरीद लेंगी तो आपके पैसे वसूल हो जाएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन बिछिया खरीदने से बचें, क्योंकि इसमें साइज की परेशानी आ सकती है।
- बिछिया में ऑक्सीडाइज्ड का फैशन ट्रेंड में है। ऐसे में आपको ऑक्सीडाइज्ड की कम से कम 2-3 जोड़ी बिछिया जरूर खरीदनी चाहिए। यह आपकी ज्यादातर ड्रेस के साथ मैच कर जाएंगे।
- बिछिया की क्वालिटी पर भी ध्यान दें। सस्ते के चक्कर में ना रहें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।