अमूमन स्टाइलिंग के दौरान आउटफिट के साथ-साथ ज्वैलरी का भी अहम् रोल होता है। अक्सर अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए ज्वैलरी को स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप खुद को एक ही तरह से स्टाइल करें। अगर आप चाहें तो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं और हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, अब तक आप साड़ी, लहंगा या सूट के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी को स्टाइल करती आई होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसे मॉडर्न आउटफिट के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं।
इस तरह आप अगर चाहें तो अपने लुक को एक नयापन दे सकती हैं। हालांकि, जब आप मॉडर्न आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी को पहन रही हैं तो इसे सही तरह से स्टाइल करना बेहद जरूरी है। अगर आप कुछ टिप्स को ध्यान में रखते हुए इसे पहनती हैं तो एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप मॉडर्न आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी को किस तरह स्टाइल कर सकती हैं-
जींस के साथ पहनें झूमके
झूमकों को आपने अब तक अनारकली सूट, साड़ी या लहंगे के साथ ही पेयर किया होगा। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे जींस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। जी हां, क्लासिक सिल्वर या ऑक्सीडाइज़्ड झुमके को एक सिंपल सफेद शर्ट या क्रॉप टॉप और हाई-वेस्टेड जींस के साथ भी पहने जा सकते हैं। ये कंट्रास्ट एकदम शानदार लगता है। अपने लुक को एक परफेक्ट टच देने के लिए आप मैसी बन व हल्की कोहल आइज लुक कैरी करें।
इसे भी पढ़ें-सिल्क साड़ी के साथ क्यों पहनीं जाती है टेंपल ज्वेलरी?
ब्लेजर के साथ पहनें मांग टीका
ब्लेजर के साथ मांग टीका का कॉम्बिनेशन सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन अगर आप मोनोक्रोम पैंटसूट या ब्लेज़र ड्रेस पहन रही हैं, तो एक सिंपल सा कुंदन या मोती वाला मांग टीका आपको एक इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। अगर आप हमेशा अपने लुक में एक नयापन चाहती हैं तो आप इस एक्सपेरिमेंट को ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, इस लुक में बाकी ज्वेलरी कम रखें, ताकि टीका ही स्टेटमेंट ज्वैलरी बनकर सबका ध्यान खींचे।
ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ चोकर
यह कॉम्बिनेशन बेहद ही प्यारा लगता है। अगर आप ट्यूब टॉप या फिर ऑफ-शोल्डर ड्रेस को पहन रही हैं तो उसके साथ आप एक ट्रेडिशनल चोकर, खासकर कुंदन या मीनाकरी वाला चोकर पेयर कर सकती हैं। इस तरह आप एक बैलेंस लुक क्रिएट कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप इस लुक में दुपट्टा कैरी ना करें, जिससे चोकर का लुक निखरकर सामने आएं।
रिप्ड जींस या शॉर्ट्स के साथ पायल
यह एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जिसे आप केजुअल्स में एक डिफरेंट स्टाइल के लिए पहन सकती है। रिप्ड जींस या शॉर्ट्स के नीचे डेलीकेट या बोहो स्टाइल की पायल देखने में बेहद ही अच्छी लगती है। यह लुक हर उम्र की लड़कियों पर अच्छा लगता है। खासकर बीच पर घूमने, कैजुअल ब्रंच या समर वेकेशन लुक्स के लिए ये एकदम परफेक्ट है। कोशिश करें कि आप ऑक्सीडाइज़्ड या बीडेड पायल पहनें, ताकि एक बोहेमियन टच मिल सके।
इसे भी पढ़ें-Temple Jewellery Set Designs: सिंपल सी साड़ी को पार्टी लुक देना है, तो कैरी करें ये ज्वेलरी सेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों