कैजुअल से लेकर पार्टी तक, सूट इन सभी जगहों पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन, सूट में आपका लुक सुंदर तभी नजर आता है जब इसे सही तरह से स्टाइल करती हैं। दरअसल, महिलाएं ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बाजार या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बेस्ट सूट खरीदती हैं, जो आपको कई सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। लेकिन, सूट के साथ दुपट्टा ड्रेप करने और इसके साथ एक्सेसरीज ऐड करने के बाद ही आपका लुक सुंदर नजर आता है। वहीं, अगर आप सूट में स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सूट स्टाइल करने के तरीके दिखा रहे हैं, साथ ही, इस बात की जानकारी भी देंगे कि गॉर्जियस लुक पाने के लिए आप किस तरह स्टाइल करें।
अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो आप हैवी वर्क वाले सूट का चुनाव कर सकती हैं। वहीं, अगर आप ऑफिस या किसी पार्टी में सूट पहनने का सोच रही हैं, तो आप प्रिंटेड सूट का चुनाव कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ट्रेंड में हैं इस तरह की रफल मिडी ड्रेस, ट्रिप के दौरान पहनने के लिए है बेस्ट
सूट के साथ जो दुपट्टा होता है, वह आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करता है। यही वजह है कि अगर आप इसे सही तरह से ड्रेप करें, तो आपका लुक निखर जाएगा। वहीं, सूट के दुपट्टे को आप नए तरीके से ड्रेप करें
अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में शामिल हो रही हैं, तो आप दुपट्टे को वन-साइड ड्रेप करें। इसे आप कंधे पर पिन की मदद से टिका लें और पीछे की ओर लंबा छोड़ दें।
सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप दुपट्टे को गर्दन के चारों ओर लपेटकर दोनों सिरों को आगे की तरफ छोड़ दें। इस तरह भी दुपट्टे को ड्रेप करने से आपका लुक सुंदर नजर आएगा।
यह विडियो भी देखें
अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए इयररिंग्स अहम रोल अदा करते हैं, और उनका चुनाव आप अपने सूट के डिजाइन के अनुसार करें।
हैवी सूट के साथ आप हल्के इयररिंग्स का चुनाव करें। वहीं, सिंपल सूट के साथ झुमके या चांद बालियां पहनें।
फुटवियर आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करते हैं। इसलिए आप सूट के हिसाब से परफेक्ट फुटवियर का चुनाव करें।
एथनिक लुक के लिए आप सूट के साथ जूतियां या मोजड़ीया स्टाइल करें। साथ ही, मॉडर्न लुक पाने के लिए आप सूट के साथ फ्लैट्स या स्टाइलिश हील्स पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Kurti Styling Tips : ऑफिस और कॉलेज में चाहिए न्यू लुक, तो कुर्ती इस तरह करें स्टाइल, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।