Suit Salwar Designs: लोहड़ी फंक्शन पर पंजाबी टच देने का काम करेंगे ये खूबसूरत डिजाइंस वाले सूट-सलवार, इस तरह करें स्टाइल

Suit Salwar Designs: अगर आप लोहड़ी फंक्शन पर न्यू और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये सलवार-सूट स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।
suit salwar latest designs

Suit Salwar Designs: 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है जो सिख समुदाय का प्रमुख त्यौहार है। इस खास मौके पर जहां महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं और तो इस दौरान वो पंजाबी लुक भी चाहती हैं। पंजाबी टच पाने के सूट-सलवार बेस्ट ऑप्शन है और इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले सलवार सूट दिखा रहे हैं जो आप लोहड़ी फंक्शन पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में जहां आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा तो वहीं आपका लुक भी रॉयल नजर आएगा।

सिल्क सूट

silk suit designs (3)

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का सिल्क सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस दिनों इस तरह का सूट काफी ट्रेंड में है और न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इसे लोहड़ी फंक्शन पर वियर कर सकती हैं। यह सूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 2,000 से 3,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इस सूट के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप मोजरी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं जूती इस आउटफिट को न्यू लुक देने का काम करेगी।

इसे भी पढ़ें-Uttarayan पर पहनें पटोला साड़ी, फोटो आएगी एकदम परफेक्ट

एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट

aachho, myntra, queensuits, heenastyle

लोहड़ी फंक्शन पर रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट महिलाएं काफी पसंद करती हैं और इस तरह के सूट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत आता है। एम्ब्रॉयडरी वर्क में आपको सूट कई सारे कलर और डिजाइंस ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप मोजरी स्टाइल कर सकती हैं।

suit designs (13)

एम्ब्रॉयडरी में आप इस तरह का सूट भी स्टाइल कर सकती हैं और इस सूट में भी आपका लुक रॉयल लुक नजर आएगा।

गोटा-पट्टी वर्क सूट

suit designs (15)

गोटा-पट्टी वर्क सूट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में रहते हैं। अगर आप ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के गोटा-पट्टी वर्क सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे साथ ही ऑनलाइन भी अप इस तरह के सूट को 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

suit designs (16)

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं इस तरह के प्रिंटेड सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। और इस तरह का सूट आप ऑफिस की लोहड़ी पार्टी के दौरान वियर कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-Suit Designs : ऑफिस की Lohri पार्टी में चाहती हैं न्यू और स्टाइलिश लुक तो वियर करें ये श्रग स्टाइलवाले सूट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-aachho, myntra, queensuits, heenastyle
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP