माधुरी दीक्षित के ये ट्रेंडी आउटफिट्स आप भी कर सकती हैं ट्राई

अगर आप ऐसे आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं जिसमें आप खूबसूरत लगने के साथ-साथ यंग भी लगें, तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 
Shadma Muskan

जब भी महिलाएं किसी फंक्शन में जाने का प्लान बनाती हैं, तो ऐसे आउटफिट्स का चुनाव करती हैं जिसमें महिलाएं अच्छी भी लगे और यंग भी दिखें। हालांकि, ऐसा लुक पाना हर महिला के लिए आसान नहीं होता है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ एकदम परफेक्ट लुक पाने के लिए आउटफिट्स का सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसलिए महिलाएं अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को फॉलो करती हैं। 

लेकिन अगर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल या फिर स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से हेयर स्टाइल, ड्रेस के आइडियाज और स्टाइलिंग टिप्स आदि के टिप्स ले सकती हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित आए दिन अपने फैंस के साथ कई तरह के फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिससे कई महिलाएं इंस्पिरेशन लेना बेहद पसंद करती हैं। अगर आप भी माधुरी की फैंन हैं, तो आप भी उनकी तरह ट्रेंडी आउटफिट्स वियर कर सकती हैं जैसे सूट, साड़ियां, वेस्टर्न ड्रेसेस आदि, आइए जानते हैं।

1 माधुरी का शरारा लुक

अगर आप सूट पहनने की शौकीन हैं, तो आप शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि शरारा सूट का इन दिनों काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट कलर तलाश रही हैं, तो आप माधुरी दीक्षित को फॉलो-अप कर सकती हैं। बता दें माधुरी ने बहुत कुल कलर का शरारा सूट वियर कर रखा है। साथ में इन्होंने हैवी ज्वैलरी भी कैरी कर रखी है। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन जा रही हैं, तो यह लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है।  

2 साड़ी 

अगर आप सूट नहीं पहनना चाहती तो आपके पास साड़ी पहनने का भी एकदम बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि साड़ी हर महिला पर अच्छी लगती है लेकिन अगर आपको साड़ी के डिजाइन समझ नहीं आ रहे हैं, तो आप माधुरी दीक्षित से साड़ी के इंस्पिरेशन ले सकती हैं। क्योंकि माधुरी की साड़ी न सिर्फ लेटेस्ट है बल्कि स्टाइलिश भी है। हालांकि, आप डिफरेंट और ब्राइट कलर जैसे कलरफुल साड़ी, व्हाइट साड़ी आदि भी सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके साथ आप कानों में झुमके भी पहन सकती हैं, जो यकीनन आपको खूबसूरत लुक देगा। 

इसे ज़रूर पढ़ें- माधुरी दीक्षित के यह स्टाइल देखकर आपको भी साड़ी से हो जाएगा प्यार

3 वेस्टर्न ड्रेस

अगर आप डेली वियर में पहनने के लिए कुछ स्टाइलिश ड्रेस तलाश रही हैं, तो आप जींस-टॉप जैसे वेस्टर्न आउटफिट्स सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि यह आउटफिट्स स्टाइलिश लगने के साथ-साथ आरामदायक भी होते हैं। हालांकि, माधुरी ने ब्लैक कलर की जींस के साथ स्टाइलिश-सा टॉप पहन रखा है। लेकिन अगर आप इस तरह के डिजाउन का टॉप नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप कुछ डिफरेंट टॉप जैसे- स्टाइलिश स्लीव का डिजाइनर टॉप या फिर सिंपल प्लेन टॉप भी वियर कर सकती हैं। 

4 व्हाइट लहंगा 

आप वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए माधुरी की तरह सफेद कलर का लहंगा सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि आजकल व्हाइट लहंगा काफी ट्रेंड में है आप माधुरी की तरह सिंपल लहंगा खरीद सकती हैं। बता दें कि माधुरी का यह लुक नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। हालांकि, आपको बाजार में व्हाइट लहंगा में कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। 

5 बनारसी साड़ी

जब भी हम ट्रेडिशनल साड़ी की बात करते हैं, तो इसमें बनारसी साड़ी को जरूर शामिल किया जाता है। लेकिन अगर आप बिल्कुल देसी लुक चाहती हैं, तो आप माधूरी के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। माधुरी का यह लुक न सिर्फ देसी है बल्कि ट्रेडिशनल भी है क्योंकि माधुरी ने अपने बालों में गजरा भी लगा रखा है साथ में नाक में नथ भी पहन रखी है। आप भी किसी पार्टी में जाने के लिए यह लुक क्रिएट कर सकती हैं क्योंकि यह आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ एक क्लासी लुक भी देगा। 

6 श्रग विद प्लाजो 

अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं तो आप माधुरी के इस लुक को अपना सकती हैं। क्योंकि माधुरी की यह ड्रेस न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि बेहद अच्छी भी लग रही है। बता दें कि माधुरी ने प्लाजो से साथ शॉर्ट टॉप पहन रखा है और इसके ऊपर स्टाइलिश-सी श्रग भी डाल रखी है। लेकिन अगर आप शॉर्ट टॉप नहीं पहना हैं, तो आप फुल टॉप भी वियर कर सकती हैं। 

7 ब्लैक ड्रेस

डअगर आपकी वार्डरोब में ज्यादा कलरफुल कपड़े हैं, तो आप पार्टी में जाने के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट को सेलेक्ट कर सकती हैं। ब्लैक ड्रेस में आपको कई तरह के डिजाइनर कपड़े आसानी से मिल जाएंगे आप इसे अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं। लेकिन अगर आपके कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप माधुरी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि माधुरी की ड्रेस काफी ट्रेंडी और सिंपल है, जिसका कपड़ा चमकीला है। साथ ही, इस ड्रेस के गले और नीचे ब्लैक कलर की फ्रिल भी लगी हुई है, जो इस ड्रेस को और खूबसूरत बना रही है।  

इसे ज़रूर पढ़ें- ट्रेडिशनल ड्रेस में गॉर्जियस दिखने के लिए माधुरी दीक्षित से लें इंस्पिरेशन

8 माधुरी का गाउन लुक

डिजाइनर गाउन तो आपने कई बार पहने होंगे लेकिन माधुरी का यह गाउन लुक काफी ट्रेंडी और नया है। बता दें कि माधुरी दीक्षित ने ब्लैक और ब्लू टच में एक स्टाइलिश प्रिंटेड गाउन वियर कर रखा है। साथ ही, माधुरी की ड्रेस का गला भी डिजाइनर तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसकी स्लीव्स गोल्डन और ब्लू प्रिंट से बनाई गई हैं। लेकिन आप इसकी फुल स्लीव्स रख सकती हैं क्योंकि फुल स्लीव्स आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। 

9 श्रग सूट

इन ड्रेस के अलावा, आपके पास श्रग का सूट वियर करने का भी ऑप्शन है। हालांकि, आपने कई तरह के श्रग के सूट पहने होंगे लेकिन इस बार आप माधुरी की तरह श्रग के साथ शरारा वियर करें क्योंकि यह इस वक्त काफी ट्रेंड में है। आप किसी फंक्शन में इस श्रग को डिफरेंट तरीके से पहन सकती हैं जैसे आप श्रग के सूट को कलरफुल भी बना सकती हैं। आप इसके नीचे प्लेन भी रख सकती हैं और कलरफुल श्रग या प्रिंटेड श्रग बना सकती हैं यकीन यह ड्रेस आपके एक डिफरेंट लुक देगी। 

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit- (Instagram)

 
Disclaimer