एथनिक या ट्रेडिशनल ड्रेसके साथ दुपट्टा बहुत प्यारा लगता है। इसलिए जब हमें कहीं शादी या पार्टी में जाना होता है, तब दुपट्टे के साथ सूट वियर किए जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों के लिए रोजाना दुपट्टा पहनना एक बड़ा टास्क हो सकता है। हालांकि, रोजाना सलवार और कुर्ती वियर करना आसान है, जिसे लोग जींस के साथ भी वियर करते हैं। मगर इस दौरान दुपट्टे वार्डरोब में यूं ही रखे रह जाते हैं और देखते-देखते ढेर लग जाता है।
अगर आपके भी वार्डरोब में भी दुपट्टों का ढेर लग गया है, तो इसे फेंकने या किसी और को देने के बजाय दोबारा इस्तेमाल करें। वैसे तो दुपट्टे का दोबारा इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है, लेकिन आप नए-नए स्टाइल की ड्रेस या टॉप बनाएं। ऐसा करने से न सिर्फ आपके दुपट्टे दोबारा इस्तेमाल हो जाएंगे, बल्कि बिना पैसे खर्च किए नए आउटफिट्स पा सकते हैं। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
दुपट्टे से बनाएं शॉर्ट टॉप
अगर आपके पास कॉटन का दुपट्टा है, तो इससे बहुत ही शानदार टॉप बनाया जा सकता है। हालांकि, यह आपके ऊपर है कि किस तरह का डिजाइन आपको पसंद है।
आप क्रॉप टॉप, ऑफ-शोल्डर टॉप, फ्रिल्ड टॉप, लेयर टॉप या कोई डिजाइन सेलेक्ट कर सकते हैं। आप दुपट्टे से टॉप घर पर खुद भी बना सकते हैं, तो देर किस बात की आइए नीचे आसान स्टेप्स में जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-फ्लोरल या ज्योमेट्रिक? अपने बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें सही प्रिंट
सामग्री
- दुपट्टा
- कैंची
- धागा
- सुई
- टेप
शॉर्ट टॉप की विधि
- सबसे पहले अपनी कमर और छाती का माप लें, ताकि आपको पता चले कि टॉप कितना बड़ा या छोटा होना चाहिए।
- फिर दुपट्टे को नीचे रखें और माप के हिसाब से काट लें। आप चाहें तो इसे सीधा भी काट सकते हैं या फ्रिल्ड किनारे के लिए थोड़ा अलग तरीके से काट सकते हैं।
- इसके बाद दुपट्टे के किनारों को फोल्ड करें और फिर सिलाई करें, ताकि वे टॉप के अंदर न दिखें। अपनी पसंद के हिसाब से नेकलाइन और आस्तीन का डिजाइन तैयार करें।
- आप चाहें तो ऑफ-शोल्डर या राउंड नेकलाइन भी बना सकते हैं अब दुपट्टे पर सिलाई करें। बस आपका टॉप बनकर तैयार है, जिसे अच्छी तरह से प्रेस करें और पहनने के लिए तैयार हो जाएं।
दुपट्टे से बनाएं डिजाइनर ब्लाउज
अगर आपके पास बनारसी दुपट्टा है और वो अच्छी कंडीशन में है तो यह इससे डिजाइनर कुर्ती बनाई जा सकती है। ब्लाउज सिलवाने के बाद इसे साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। अगर आपने लंबा सिला है, तो स्कर्ट के साथ वियर कर सकते हैं। आप ब्लाउज को दो दुपट्टे के साथ भी डिजाइन कर सकते हैं।
सामग्री
- दुपट्टा या कपड़ा
- कैंची
- ब्लाउज का पैटर्न
दुपट्टे से ब्लाउज की विधि
- सबसे पहले दुपट्टे को सही से रखें। फिर अपने माप के हिसाब से दुपट्टे को सेट करें।फिर फ्रंट और बैक पैनल को अलग-अलग काट लें। आपको जिस भी तरह का डिजाइन चाहिए, उसका इस्तेमाल कर लेना है।
- अब सिलाई करें, जिसमें सबसे पहले गला और फिर आस्तीन की सिलाई करें।अब साइड के सभी पैनल को जोड़कर ब्लाउज का पैटर्न तैयार कर लें। बस आपका ब्लाउज बनकर तैयार है, जिसे वियर किया जा सकता है।
कुर्ती को करें डिजाइन
आप दुपट्टे से कुर्ती को भी डिजाइन कर सकते हैं। इसे डिजाइन करना बहुत आसान है, बस आपको पैर्टन का पता होना चाहिए। बता दें कुर्ती एक ट्रेडिशनल आउटफिट है, जिसे रोजाना आराम से वियर किया जा सकता है। इसे डिजाइन करने के लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सामग्री
- दुपट्टा
- धागा
- सुई
- एक्स्ट्रा सामान
दुपट्टे से कुर्ती कैसे बनाएं?
- अपनी बॉडी का माप लें, ताकि आपको पता चले कि कुर्ती कितनी बड़ी या छोटी होनी चाहिए।
- फिर दुपट्टे को अपने हिसाब से काटें। आप चाहें तो इसे सीधा काट सकती हैं या फ्रिल्ड किनारे के लिए थोड़ा अलग तरीके से काट सकते हैं।
- अब फ्रंट और बैक पैनल काटें और सिलाई करें। आप चाहें तो दोनों पैनलों को अलग-अलग डिजाइन दे सकते हैं।
- नेकलाइन और आस्तीन का डिजाइन तैयार करें। आप चाहें तो ऑफ-शोल्डर, राउंड नेकलाइन या वी-नेक जैसी स्टाइल्स आजमा सकते हैं।
- सभी साइड पर सिलाई करें। कोशिश करें कि सिलाई मजबूत हो और कपड़ा अच्छी तरह से फिट हो।
- फिर कुर्ती में बटन, लेस या एम्ब्रॉयडरी को सेट करें। अगर आप चाहें तो कुर्ती को बाहर भी डिजाइन करवा सकते हैं।
इस तरह आप दुपट्टे को डिजाइन करवा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों