herzindagi
Modern Saree Looks

Indo Western Saree Designs: किटी पार्टी में दिखेगा बस आपका जलवा, स्टाइल करें ये इंडो-वेस्टर्न साड़ियां

Indo Western Saree Designs for kitty party: अगर आप भी इस बार किटी पार्टी में कुछ स्टाइलिश इंडियन लुक क्रिएट करने का सोच रही हैं, तो नीचे दिखाई जा रही इन इंडो-वेस्टर्न साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-26, 13:48 IST

किसी भी पार्टी में अपने लुक को यूनिक लुक देना हर महिला को पसंद होता है, लेकिन आखिर क्या पहना जाए इस बात को लेकर हमेशा कंफ्यूजन बनी रहती है। कुछ लोगों को लगता है कि वेस्टर्न ड्रेसेस में ही लुक स्टाइलिश नजर आता है, परंतु ऐसा सोचना एकदम गलत है। आप इंडियन लुक में भी मॉडर्न दिख सकती हैं। अगर आप भी किटी पार्टीज में जाती रहती हैं, तो फिर आपको अपने लुक के साथ हर बार कुछ नया एक्सपेरीमेंट करना पड़ता होगा। तब जाकर लुक सबसे हटके नजर आता होगा। ऐसे में यदि आप बहुत जल्द किसी किटी पार्टी का हिस्सा होने जा रही हैं, तो इस बार डिफरेंट स्टाइल वाली इन इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। यकीनन इन साड़ियों को पहनने के बाद आपका लुक सबसे क्लासी दिखेगा। आइए देखें कुछ ट्रेंडी डिजाइन।

किटी पार्टी में पहनें ऐसे इंडो-वेस्टर्न साड़ियां 

साटन कैप स्टाइल इंडो-वेस्टर्न साड़ी

यदि आप किटी पार्टी में अपने ग्लैमरस लुक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो उसके लिए यह साटन साड़ी बेस्ट रहेगी। इस इंडो-वेस्टर्न साड़ी की आपको प्लेट्स बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वहीं साड़ी के संग कैप स्टाइल बेहद स्मार्ट लुक दे रहा है। इस साड़ी के संग अप पर्ल ज्वेलरी, ग्लॉसी मेकअप और फंकी बन बनाएं।

satin saree

स्टाइलिश पल्लू इंडो-वेस्टर्न साड़ी

किटी पार्टी में सिर्फ आपका ही लुक नजर आए तो उसके लिए आप अपने वार्डरोब में ऐसी स्टाइलिश पल्लू वाली प्लेन इंडो-वेस्टर्न साड़ी को शामिल करना नहीं भूलिएगा। यह साड़ी कैरी करने के बाद काफी मॉडर्न लुक देती है। इसके संग वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज काफी जंच रहा है। साड़ी के पल्लू और ब्लाउज पर लेस लगी हुई है। इस साड़ी के संग सिल्वर ज्वेलरी, न्यूड मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल आपका लुक कंप्लीट कर देगी।

ये भी पढ़ें: किटी पार्टी में दिखना है हटके, तो जरूर ट्राई करें ऐसे कपड़े

यह विडियो भी देखें

ready to wear saree

धोती स्टाइल इंडो-वेस्टर्न साड़ी

इस तरह की धोती स्टाइल साड़ी भी काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। इसे भी आप किटी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। इस प्लेन बॉर्डर वाली धोती स्टाइल साड़ी में आपका लुक ग्रेसफुल नजर आएगा। इसके संग आप भी हाल्टर नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। मेकअप को मिनिमल रखें और हेयर स्टाइल को आप फ्रेंच ब्रेड स्टाइल लुक में रख सकती हैं। साथ में, कुंदन नेकपीस, डेंगल इयरिंग्स कैरी पहनें। इस साड़ी के संग हाई हील्स से लुक और भी ज्यादा निखर जाता है।

ये भी पढ़ें: करना चाहती हैं इंडो-वेस्टर्न साड़ी को स्टाइल तो इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें टिप्स

sreejita

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।