herzindagi
image

Blouse Back Designs: दुबली-पतली हैं, तो ब्लाउज की ये बैक डिजाइंस आपको देंगी बेहद आकर्षक लुक

साड़ी में ग्‍लैमरस लुक चाहती हैं, तो फ्रंट के साथ-साथ ब्‍लाउज की बैक नेकलाइन पर भी फोकस जरूरी है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ डिजाइंस दिखाएंगे और किस तरह की साड़ी के साथ उन्‍हें स्‍टाइल करना है यह भी बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2024-12-27, 20:29 IST

अगर आप बहुत ही स्लिम फिगर की हैं और अपने लुक को साड़ी में अधिक ग्‍लैमरस बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए ब्लाउज की बैक डिजाइन बहुत मायने रखती होगी। ब्लाउज के बैक डिजाइन न केवल आपके साड़ी लुक को पूरी तरह से बदल सकते हैं, बल्कि आपको एक अनूठा और आकर्षक रूप भी दे सकते हैं। आपकी पतली और स्लिम बॉडी पर विभिन्न प्रकार के ब्लाउज बैक डिजाइन आपको स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखाने में मदद करते हैं। यहां कुछ प्रमुख और ट्रेंडिंग बैक डिजाइंस की तस्‍वीरें हम आपको दिखाएंगे और उन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका भी बताएंगे।

1. डीप-वी नेकलाइन ब्लाउज बैक डिजाइन

slim girls blouse designs

डीप-वी नेकलाइन ब्लाउज बैक डिजाइन का आकर्षण पूरी तरह से अलग होता है। यह डिज़ाइन आपको एक बहुत ही ग्लैमरस और परफेक्ट लुक प्रदान करता है। इस प्रकार के बैक डिजाइन में गहरे वी शेप का कट होता है, जो आपकी पीठ को खूबसूरत दिखाता है। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए आदर्श है जो अपने बोल्ड और सेक्सी लुक में और भी ज्‍यादा ग्‍लैमर जोड़ना चाहती हैं। इस प्रकार की ब्लाउज बैक डिजाइन को साड़ी, लहंगे और अन्य ट्रेडिशनल वियर के साथ पेयरअप किया जा सकता है, जिससे आपका रूप और भी अधिक स्टाइलिश नजर आता है।

2. मल्टीपल डोरियों के जाल वाली ब्लाउज बैक डिजाइन

fashionable blouse

मल्टीपल डोरियों का जाल एक अनोखा और ट्रेंडी ब्‍लाउज बैक डिजाइन है, जो पतली महिलाओं पर बहुत अच्छे से फबता है। इस प्रकार के बैक डिजाइन में एक के ऊपर एक अनेक डोरियां होती हैं, जो आपकी पीठ को एक्सपोज करती हैं और एक आकर्षक डिजाइन बनाती हैं। यह डिजाइन आपकी पीठ को बहुत आकर्षण अंदाज देता है। यह उन महिलाओं के लिए बेहतरीन है जो एक संतुलित और स्टाइलिश लुक चाहती हैं।

यह विडियो भी देखें

3. बो या नॉट वाला ब्लाउज बैक डिजाइन

backless blouse

बो या नॉट वाला बैक डिजाइन ट्रें‍डी और आकर्षक विकल्प हो सकता है, जो दुबली-पतली महिलाओं पर बहुत सुंदर लगता है। इसमें पीछे की तरफ एक प्यारा सा बो या नॉट बनता है, जो एम्बेलिश्ड या सिंपल हो सकता है। यह डिजाइन बहुत ही सरल होते हुए भी बहुत ही एलीगेंट लुक प्रदान करता है। आप इस तरह के ब्‍लाउज शिफॉन साड़ी के साथ किसी पार्टी या शादी के मौके पर पहन सकती हैं।

4. डीप राउंड ब्लाउज बैक डिजाइन

deep back blouse

डीप राउंड ब्लाउज बैक डिजाइन उन महिलाओं के लिए बहुत ही उपयुक्त है, जो स्लीक और सिंपल लुक पसंद करती हैं। इसमें पीठ के बीच में एक गहरा राउंड कट होता है, जो आपकी स्किन को एक्सपोज करता है और एक बहुत ही क्लासी लुक देता है। यह डिजाइन हर अवसर और मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, इतना ही नहीं आप इसे किसी भी फैब्रिक की साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। आपकी उम्र कितनी भी हो, इस तरह की ब्‍लाउज बैक डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के ऊपर अच्‍छा लगता है।

5. सिंगल डोरी वाला ब्लाउज बैक डिजाइन

trendy blouse back designs

सिंगल डोरी वाला बैक डिजाइन सबसे सरल और आकर्षण वाला ब्‍लाउज बैक नेकलाइन डिजाइन है। इसमें सिर्फ एक पतली सी डोरी होती है जो पीठ के बीच से निकलती है और दोनों तरफ जुड़ती है। यह डिजाइन पूरी तरह से बैक को एक्सपोज करता है और स्लिम फिगर पर बेहद खूबसूरत लगता है। पतली महिलाओं के लिए यह डिजाइन बहुत ही परफेक्ट है क्योंकि यह सिंपल होते हुए भी आकर्षक लुक प्रदान करता है। यह डिजाइन विभिन्न प्रकार के ब्लाउज डिजाइनों के साथ आसानी से क्‍लब किया जा सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- blouse_saree_trends/instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

Blouse Back Designs: दुबली-पतली हैं, तो ब्लाउज की ये बैक डिजाइंस आपको देंगी बेहद आकर्षक लुक | stylish blouse back designs for slim girls | Herzindagi