शादी के फंक्शन में ग्लैमरस लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये टॉप एंड प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस

न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप टॉप एंड प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं और इस आउटफिट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।
top and palazzo set
शादी से पहले होने वाले फंक्शन में सभी महिलाएं ग्लैमरस लुक चाहती हैं और इसके लिए वो मार्किट से बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप शादी के फंक्शन में न्यू लुक चाहती हैं और ये भी चाहती हैं कि आप स्टाइलिश नजर आए तो आप टॉप एंड प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ टॉप एंड प्लाजो सेट दिखा रहे हैं जो आप शादी में होने वाले फंक्शन के दौरान स्टाइल कर सकती हैं।

स्लीवलेस टॉप एंड प्लाजो सेट

stylish and new designs top and palazzo set for wedding function

महिलाएं स्लीवलेस आउटफिट काफी पसंद करती हैं और स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये आउटफिट बेस्ट है। वहीं अगर आप मेहंदी फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं तो आप इस तरह का स्लीवलेस टॉप एंड प्लाजो सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट आपको कई सारे कलर में मिल जाएगा जिसे आप 2,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट में अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप झुमके या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप प्लाजो श्रग और क्रॉप टॉप

stylish and new designs top and palazzo set for wedding function (2)

इस तरह का आउटफिट भी आप शादी के मेहंदी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। वहीं अगर आप हल्दी फंक्शन में न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत सेकुइंस और थ्रेड वर्क किया हुआ है साथ ही में जो श्रग है वो आपके आउटफिट को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन 1,500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप पर्ल वर्क वाली लॉन्ग इयररिंग्स वियर कर सकती हैं।

बीड्स वर्क क्रॉप टॉप और प्लाजो

stylish and new designs top and palazzo set for wedding function (3)

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का बीड्स वर्क वाला क्रॉप टॉप प्लाजो सेट का भी चुनाव कर सकती है। इस आउटफिट में जो क्रॉप टॉप है उसमें बेहद ही खूबसूरत बीड्स वर्क किया है साथ ही जो प्लाजो वो सिंपल है। वहीं इस आउटफिट को आप मेहंदी फंक्शन में वियर कर सकती हैं और उसे आप 2,500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क क्रॉप टॉप और प्लाजो

stylish and new designs top and palazzo set for wedding function (4)

इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क क्रॉप टॉप प्लाजो भी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के आउटफिट को आप मेहंदी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट को आप 2,000 रुपये में खरीद सकती हैं और इसके साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Crop Top Designs: आउटिंग के लिए स्टाइल करें ये क्रॉप टॉप, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपको क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit-pratapsons, myntra,g3fashion,rutbaa

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP