इंडियन हो या वेस्टर्न हर ऑउटफिट के संग परफेक्ट ज्वेलरी कैरी करना सबसे जरूरी होता है। ज्वेलरी हमारे लुक को अट्रैक्टिव बनाने का सबसे अहम हिस्सा होता है। ऐसे में आप एक्सेसरीज का चुनाव हमेशा सोच-समझकर करें। वहीं ज्वेलरी में अधिकतर लोग नेकलेस और इयररिंग्स पर खास ध्यान देते हैं। ऐसे में इयररिंग्स सलेक्शन करते समय आप अपने फेस का शेप और ड्रेस का कलर ध्यान रखें। जबकि नेकलेस हमेशा अपने ऑउटफिट की नेकलाइन के अकॉर्डिंग ही सेलेक्ट करना चाहिए। अगर आप नेकलाइन के हिसाब से नेकपीस नहीं पहनते हैं तो आपका लुक पार्टी परफेक्ट नहीं लगता है।
मार्केट में कई तरह के नेकलेस मिलते हैं। ऐसे में हम फंक्शन और अपनी ड्रेस के हिसाब से इन्हें खरीदते हैं। फैशन की दुनिया में हर दिन ऑउटफिट से लेकर एक्सेसरीज में बदलाव देखने को मिलता है। आजकल मार्केट में स्टेटमेंट ज्वेलरी काफी फैशन में हैं। इन्हें आप हर तरह के ऑउटफिट और फंक्शन में पेयर करके खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में डीप नेक गाउन के संग पहनने के लिए कुछ नेकपीस के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। दरअसल, डीपनैक गाउन का लुक तभी उभरकर आता है जब उसके साथ सही नेकलेस पहना हो। नेकलेस ना सिर्फ आपके ग्लैमरस अवतार को निखारता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी ग्रेसफुल और आकर्षक बनाता है। तो अगर आप चाहती हैं कि किसी भी फंक्शन में सबकी निगाहें सिर्फ आप पर टिक जाएं, तो डीपनैक गाउन के साथ सही स्टेटमेंट नेकलेस को स्टाइल करना न भूलें।
क्रिस्टल नेकलेस
यदि आपका गाउन ब्लू रंग का डीप नेक है तो आप उसके संग ऐसा क्रिस्टल नेकलेस कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को एलिगेंट टच देगा। इस नेकलेस की चेन गोल्डन कलर की है जिसके एक साइड ब्लू कलर के क्रिस्टल जबकि दूसरी ओर सिल्वर स्टोन की पट्टी है। ऐसे में यह नेकलेस काफी डिजाइनर लुक दे रहा है। नाइट पार्टीज के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको ऑनलाइन 500 से 800 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएगा। इसे आप अपनी ड्रेस की कलर के क्रिस्टल के अनुसार खरीद सकती हैं।
डबल लेयर कलरफुल स्टोन नेकलेस
यदि आपके पास गौहर खान की तरह कलरफुल डीप नेक गाउन है तो उसके लिए ऐसा डबल लेयर नेकलेसकलरफुल स्टोन अमेरिकन डायमंड बेस्ट रहेगा। ऐसे नेकपीस पार्टी में काफी रॉयल लुक देते हैं। हालांकि इनकी कीमत भी ज्यादा होती हैं, लेकिन कैरी करने का बाद यह आपको ग्रेसफुल लुक देते हैं। इनको आप डे और नाइट दोनों पार्टीज में स्टाइल कर सकती हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन आप इन्हें 800 से 1500 रुपये की कीमत के बीच खरीद सकती हैं।
स्टोन चोकर नेकलेस
डीपनैक गाउन के लिए चोकर नेकलेस ग्लैमरस रहते हैं। ऐसे में आप भी तस्वीर में नजर आ रहा ब्रॉड स्टोन चोकर नेकलेस अपने ब्लैक या किसी भी कलर के गाउन संग पहन सकती हैं। इसमें आपको स्लीक लुक भी आसानी से मिल जाएगा। जिसे आप अपनी चॉइस के अकॉर्डिंग सलेक्ट कर सकती हैं। यह कैरी करने के बाद नाइट पार्टीज में काफी फैबुलस लुक देते हैं। इनको आप ऑनलाइन 1000 से 1200 की कीमत में ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: रॉयल वेडिंग लुक के लिए लहंगे के साथ पेयर करें ये खूबसूरत चोकर नेकलेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों