
यह तो हम सभी जानते हैं कि हेयरस्टाइल आपके ओवरऑल लुक में काफी बदलाव लेकर आता है। शायद यही कारण है कि लड़कियां ओकेजन से लेकर आउटफिट को ध्यान में रखते हुए हेयरस्टाइल बनाती हैं। हालांकि, आपको अपनी उम्र को भी ध्यान में रखना चाहिए। दरअसल, ऐसे कई हेयरस्टाइल्स होते हैं, जो एक उम्र पर ही अच्छे लगते हैं। उदाहरण के तौर पर, सिंपल बन मैच्योर वुमन पर काफी अच्छा लगता है। वहीं यंग एज में आप ब्रेड्स के कई स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।
इसी तरह, अगर आप एक टीनेजर हैं तो आप ऐसे कई हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं, जो आपको एक क्यूट लुक दें। यह हेयरस्टाइल्स बेहद ईजी होते हैं और इसलिए इन्हें कोई भी लड़की बेहद आसानी से बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो टीनेजर लड़की पर काफी अच्छे लगेंगे-

यह एक बेहद ही क्यूट हेयरस्टाइल है और इस हेयरस्टाइल को क्रिएट करने में आपको समस्या भी नहीं होगी। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। अगर आपके हेयर्स लॉन्ग है तो ऐसे में एक स्लीक लुक क्रिएट करने के लिए आप पहले बालों को स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट लुक दें। इसके बाद, आप डिफरेंट हेडबैंड को बालों में लगाएं। आप चाहें तो हेडबैंड की जगह कुछ क्यूट हेयरपिन्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-अपने रिसेप्शन में आजमाएं कुछ अलग तरह की हेयरस्टाइल, देखने वाले भी पूछेंगे बनाने का तरीका

अगर आप एक सिंपल लेकिन क्यूट हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप डबन बन हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और बालों का मिडिल सेक्शन करें। अब आप एक साइड से बालों को कॉम्ब करें और हाई बन बनाएं। अपने लुक में एक क्यूटनेस एड करने के लिए आप बन के ऊपर कलरफुल रिबन को बो स्टाइल में बांधें। इसी तरह, आप दूसरी साइड से बालों से बन बनाएं और फिर रिबन से बो बनाएं। बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है।

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो बेहद ही सिंपल है। लेकिन आप इसे कभी भी बेहद आसानी से बना सकती है। अगर आपके हेयर मिडिल या लॉन्ग हेयर है तो ऐसे में आप इस हेयरस्टाइल को बनाएं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और साइड पार्टिंग करके लो पोनीटेल बनाएं। अगर आप अपने हेयरस्टाइल में एक वॉल्यूम एड करना चाहती हैं तो ऐसे में हेयर लेंथ को हल्का कर्ल लुक दे सकती हैं।

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो टीनेजर गर्ल्स पर बेहद ही अच्छा लगता है। साथ ही यह एक बेहद ही ईजी हेयरस्टाइलहै। इसे बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और बालों के मिडिल सेक्शन करें। अब आप एक साइड से फ्रंट से थोड़े बाल लें और उससे आप रोप ब्रेड से लेकर फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं। इसके बाद आप बालों को पीछे ले जाकर पिनअप करें। आप दूसरी साइड से भी इसी तरह बालों से ब्रेड बना सकती हैं। आप चाहें तो हेयर लेंथ को हल्का वेव्स लुक दे सकती हैं।

अगर आपके हेयर्स थिक हैं तो ऐसे में आप हाफ अप बन हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद फ्रंट एरिया से बाल लें और इसे हल्का पीछे ले जाकर रबर लगा दें। अब आप इससे बन बनाएं और पिनअप करके फिक्स करें। अन्य बालों को कॉम्ब करें और उससे चाहें तो सॉफ्ट कर्ल्स बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स
तो अब आप किस हेयरस्टाइल को बनाना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- goodhousekeeping, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।