herzindagi
shubhaavi choksey style article

शुभावी चोकसी ने बताए Beach और Mountains पर डिनर डेट के आइडल लुक्स

शुभावी चोकसी के वार्डरोब में इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह के कपड़े आपको मिल जाएंगे। शुभावी को ड्रेसेस रिपीट करना पसंद नहीं, लेकिन आउटफिट्स को मिक्स-मैच करके पहनना उन्हें पसंद है। 
Editorial
Updated:- 2019-04-09, 18:55 IST

फिलहाल टीवी के नंबर वन शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में मोहिनी बासु के किरदार में दिखाई देने वाली शुभावी चोकसी भले ही शो में आपको साड़ी और ज्वेलरीज़ पहने पूरे मेकअप के साथ दिखाई देती हों, मगर रियल लाइफ में वो साड़ी के अलावा हर तरह के कपड़ों को कैरी करना पसंद करती हैं।

शुभावी ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि उनके वार्डरॉब में हर स्टाइल और हर रंग के कपड़े हैं। एक आम लड़की की तरह वार्डरॉब भर कर कपड़े होने के बावजूद भी उन्हें भी कई बार ऐसा लगता है कि उनके पास पहनने के लिए कुछ भी नहीं है।

shubhaavi choksey fashion inside

स्टाइल का मतलब उनके लिए क्या है, डिनर डेट के लिए आइडल लुक कैसा हो... इन सबके बारे में भी शुभावी ने हमसे बात की है, आइए जानते हैं-

एक्सपेरिमेंट करने में हमेशा आगे रहती हैं शुभावी

शुभावी ने स्टाइल का मतलब समझाते हुए कहा कि स्टाइल आपकी पर्सनेलिटी का वो हिस्सा है, जो आपके आउटवर्ड अपीयरेंस को दर्शाता है। शुभावी कहती हैं, 'मैंने ये हर बार कहा है कि मैं एक तरह का लुक कैरी करके बहुत जल्दी बोर हो जाती हूं। मैं हर दिन कुछ न कुछ नया लुक अपनाने में लगी रहती हूँ। अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट से मैं बिलकुल नहीं डरती।

इसे जरूर पढ़ें: Tie Saree पहनकर अपने ऑफिशियल लुक को बनाएं और भी स्टाइलिश

shubhaavi choksey fashionable inside

मैंने स्कूल टाइम पर शॉर्ट्स और टी शर्ट्स पहने, कॉलेज टाइम पर डेनिम और शर्ट्स पहने, शादी के बाद मेरे पास अब तरह तरह के कपड़े हैं। मेरे वार्डरॉब में आपको इंडियन आउटफिट भी मिलेंगे। मुझे लखनवी कुर्ते बहुत पसंद है। ब्रिटिश और यूरोपियन स्टाइल भी मुझे अच्छे लगते हैं, इसलिए बहुत सारे इंग्लिश प्रिंट्स जैसे Plaids बहुत सारे हैं।

 

कपड़ों को रीसाइकिल करने के लिए करती हैं ये काम

यह विडियो भी देखें

shubhaavi choksey casual look inside

शुभावी ने आगे कहा कि मेरे पास बहुत से कपड़े हैं तो कभी लगता है कि कितने सारे कपड़े हैं और कभी लगता है कि बिल्कुल भी नहीं है। मेरे लिए हर दिन नया होता है तो यह मेरे मूड पर डिपेंड करता है कि मुझे आज क्या पहनना है। मुझे कपड़े रिपीट करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मगर, पिछले कुछ सालों में मैंने ये बात समझी है कि हम कपड़ों को रीसाइकिल या रीयूज़ कर सकते हैं।'

 

शुभावी ने कपड़ों को रीसाइकिल करने पर कहा, 'कपड़ों को रीयूज करने के दौरान भी मैं एक्सपेरिमेंट करती हूं, अब मैं दो कॉम्बोज़ को अलग-अलग आउटफिट्स के साथ मैच करके पहनती हूं। यह अच्छा भी लगता है और आपको यह भी लगता है कि आपने कपड़े रिपीट नहीं किये।'

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।